Home » NCR » श्रीराम रंगशाला में दो दिन चलेगा होली का हुल्लड़

श्रीराम रंगशाला में दो दिन चलेगा होली का हुल्लड़

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 March 2019 3:24 PM GMT
Share Post

रोहतक, (तारीफ शर्मा) ।ः रोहतकियों की होली इस बार और ज्यादा शानदार बनाने के लिए लाफ्टर चैलेंज के स्टार कलाकार 17 की शाम को अपना जलवा दिखाएंगे । यह जानकारी देते हुए हरियाणा कला परिषद के रीजनल डायरेक्टर गजेंद्र फौगाट ने बताया कि होली के अवसर पर रोहतक वासियों के लिए हरियाणा कला परिषद, जिला प्रशासन व नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में दो द्विसीय रंगोलीका उत्सव आयोजित किया गया है जिसमें विख्यात कलाकार हिस्सा लेंगे।

फौगाट ने बताया कि इस कड़ी में 17 मार्च को लाफ्टर नाइट आयोजित की जा रही है, जिसमें लाफ्टर चैलेंज, वाह-वाह क्या बात है समेत कई बड़े टीवी चैनलों के प्रतिभागी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्पाम में यूसुफ भारद्वाज,दीपक सैनी,महावीर गुड्डू,महेंद्र शर्मा,जोगेंद्र मोर समेत कई विख्यात कलाकार रोहतकवासियों को गुदगुदाएंगे

आगे जानकारी देते हुए फौगाट ने बताया कि 18 मार्च को हरियाणवीं नाइट आयोजित होगी जिसमें प्रदेश के विख्यात हरियाणवीं लोक व पोप कलाकार हिस्सा लेकर रागणी, धमाल, समूहनृत्य, घूमर फाग आदि विधाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ लोक वाह्म्य यंत्रों से भी जनता को रूबरू करायेंगे।इस मौके पर हट जाए ताऊ पाछे नै व पहले आली हवा रही ना के गायक रामकेश जीवनपुरिया, प्रसिद्ध लोक गायक सत्ते फऱमानिया,गुड्डू, राहुल जैसे प्रसिद्ध कलाकार व यू ट्यूबर इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे । कार्पाम रोज शाम को 6ः30 बजे शुरू होंगे। सभी रोहतक वासियों के लिए प्रवेश निशुल्क है। फोगाट ने आह्वह्मन किया है कि सब लोग अपने-अपने बच्चों को साथ जरूर लेकर आये क्योंकि ये पारिवारिक मनोरंजक कार्पाम होगा ।

Share it
Top