Home » NCR » नशा के विरुद्ध कल को रोहतक पहुंचेगीं फिल्म जगत की हस्तियां

नशा के विरुद्ध कल को रोहतक पहुंचेगीं फिल्म जगत की हस्तियां

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 March 2019 3:26 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। नशे के विरूद्घ अभियान के तहत 18 मार्च को रोहतक में हरियाणा का अभी तक का सबसे बड़ा म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट अवार्ड शो का आयोजन किया जा रहा है। वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस कार्पाम में फिल्म, खेल व लोक कला जगत की बड़ी हस्तिया भाग लेंगी, जो न केवल श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे बल्कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़मूल से समाप्त करने के लिए नौजवानों को प्रेरित भी किया जाएगा।

रोहतक में फाउंडेशन के सचिव देवेन्द्र चिड़ाना, डेविल्स ग्रुप के निदेशक अरविंद, सिंगर एवं रैपर एमडी केडी तथा सिंगर एवं डायरेक्टर एसबी हरियाणवी ने रोहतक में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह अनोखा कार्पाम 18 मार्च को पण्डित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय केखेल मैदान में सांय 6 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशामुक्त हरियाणा को लेकर यह एक बड़ा कार्पाम है और कार्पाम को दूध दही का खाना-म्हारा ड्रग मुक्त हरियाणा.. का स्लोगन दिया गया है। कार्पाम में फिल्म, खेल व लोककला क्षेत्र से जुड़े एक सौ से भी ज्यादा कलाकार अपनी प्रतिभा के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस दौरान तमाम हस्तियां अपने कौशल का प्रदर्शन भी करेंगी। खेल जगत की हस्तियां खेलों के जरिये, सिंगर कलाकार गायन के जरिये और कामेडियन कामेडी के जरिये युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का संदेश देते नजर आएंगे। बालीवुड के कलाकार अपने डायलाग और डांस के जरिये युवाओं का मनोरंजन करते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देंगे। कार्पाम में शिरकत करने वालों मे प्रसिद्घ बालीवुड शायर फाजिलपुरिया, प्रसिद्घ यूट्यूबर अमित भडाना, अभिनेता यशपाल शर्मा, बिगबोस के विजेता आशुतोष कौशिक, अभिनेता कबीर सिंह दुहन, कामेडियन विश्वास चौहान, गायक अन्नु कादयान, गायक राजू पंजाबी व ग्रेट खली आदि प्रमुख है। कार्पाम में सर्वश्रेष्ठ यू-ट्यूबर, बेस्ट कॉमेडियन और नवोदित कलाकार, सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष/महिला , सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक/वीडियो निर्देशक , सर्वश्रेष्ठ रैप और हिप हॉप , हरियाणा के मोस्ट वांटेड कलाकार , हरियाणा की शान ,सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला पुरुष/ महिला , साल का सुपर हिट गाना , सर्वश्रेष्ठ लेखक/गीतकार , लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स , यूथ आइकन अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।

फाउंडेशन के सचिव देवेन्द्र चिड़ाना ने एक विशेष बातचीत में बताया कि नशे के खिलाफ उत्तर भारत के सात राज्यों की मुहिम की मेजबानी कर चुके हरियाणा को नशे के खिलाफ जंग में सामाजिक संगठनों का साथ मिलने लगा है। नई पीढ़ी को नशे की लत से बचाने तथा नशा तस्करों के खिलाफ लंबे समय से काम कर रहे वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने इस मुहिम में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया है।

इस कड़ी में यह फाउंडेशन रोहतक में हरियाणा का आज तक का सबसे बड़ा कार्पाम करने जा रहा है, जो युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा। 18 मार्च को होने वाले इस कार्पाम की खास बात यह होगी कि इसमें तमाम वह हस्तियां आएंगी, जो युवाओं के लिए किसी न किसी रूप में प्रेरणा स्रोत हैं। बालीवुड, खेल जगत और लोक कला समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े तमाम बड़े चेहरे इस कार्पाम में एक मंच पर दिखाई देंगे संस्था की ओर से विभिन्न अवार्ड के रूप में इन कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा, जो युवाओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले दिनों सात राज्यों की उस राष्टह्म्dरीय कांपेंस की मेजबानी कर चुके हैं, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों ने मिलकर युवाओं के नशे की गिरफ्त में होने पर चिंता जताई है। इन राज्यों ने नशे की लत को खत्म करने के लिए आपस में एक दूसरे राज्यों से सहयोग मांगा है। तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत विभिन्न राज्यों के सीएम ने सामाजिक संगठनों से इस मुहिम में सहयोग मांगा था, जिसके बाद अब वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने सरकार के साथ हाथ मिलाया है। रेवाड़ी जिले की मूर्ति देवी इस संस्था का संचालन बरसों से कर रही हैं। वह बिना किसी नाम और तामझाम के युवाओं को इस संस्था के जरिये नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि कार्पाम में करीब दस हजार लोग खासकर युवा शामिल होंगे। इसके अलावा टीवी चैनल, फेसबुक, यूट्यूब, रेडियो एफएम पर समारोह का सीधा प्रसारण होगा। विभिन्न प्रस्तुतियों के बाद कलाकारों को अलग-अलग श्रेणी में अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि युवाओं खासकर लड़कियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन की संचालक मूर्ति देवी के अनुसार यह सामाजिक कल्याण संगठन है। इस फाउंडेशन का लक्ष्य समाज और देश से विभिन्न सामाजिक बुराइयों और कुप्रथाओं को दूर करना है। लड़कियों के लिए शिक्षा से लेकर महिला सशक्तीकरण, बाल शोषण, बाल श्रम, भ्रष्टाचार, बिगड़ते पर्यावरण, महिला हिंसा, शराब और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ संगठन काम करता रहा है। युवाओं को नशाखोरी से दूर करने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता के लिए रोहतक में सांस्कृतिक कार्पाम किया जा रहा हैं। इससे नशे से जंग में मदद मिलेगी क्योंकि युवा पीढ़ी के लिए रोल मॉडल होने के नाते कलाकार अहम भूमिका निभाते हैं।

Share it
Top