Home » NCR » उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया रेडियोलोजी परिसर का लोकार्पण

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया रेडियोलोजी परिसर का लोकार्पण

👤 admin6 | Updated on:4 Aug 2017 7:08 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे श्री आर. के. कुलश्रेष्ठ ने मण्डल रेल चिकित्सालय में नव निर्मित रेडियोलोजी परिसर का लोकार्पण किया, इस परिसर में आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं जिनसे रेल कर्मियों और उनके परिवार जनों के इलाज में सुविधा होगी।
श्री कुलश्रेष्ठ ने मानकनगर व आलमनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की व अधिकारियों को इस विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं सम्बन्धित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा तथा स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओ का जायजा लिया।
आपने आलम नगर स्टेशन को और अधिक विकसित किये जाने, व्यापारियों को माल लाने व ले जाने में और अधिक सुविधा दिये जाने की बात कही ।श्री कुलश्रेष्ठ ने आलमबाग स्थित डीजल प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया इस निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षुको से वार्ता की तथा प्रशिक्षण केंद्र में स्थित मॉडल रूम का निरीक्षण किया। आपने पाठ्पाम में आधुनिक तकनीक के समावेश, प्रशिक्षण केंद्र के आधुनिकीकरण एवं कंप्यूटरीकृत करने की बात कही साथ ही परिसर में पौध रोपण भी किया ।इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक, उ.रे./लखनऊ,सतीश कुमार अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, उ.रे./लखनऊ, सुरेश कुमार सपरा एवं मण्डल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Share it
Top