Home » NCR » बाल्मीकि आश्रम में समाजसेवियों को किया सम्मानित

बाल्मीकि आश्रम में समाजसेवियों को किया सम्मानित

👤 admin6 | Updated on:19 Aug 2017 7:34 PM GMT
Share Post

फरीदाबाद,(वीअ)। बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट गांधी कालोनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट के प्रधान किशोरी लाल ने समाजसेवी पीयूष त्रिपाठी,भाशित ढोलकिया,अमित मलिक व मानस रजंन महाराणा को समाज में महत्वपूर्ण योगदान और गरीबों की सेवा के लिए शील्ड और स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर किशोरी लाल ने कहा कि समाजसेवा ही ईश्वर सेवा के समान है। उन्होनें कहा कि पीयूष त्रिपाठी,भाशित ढोलकिया,अमित मलिव व मानस रजंन महाराणा जैसे परोपकारी लोग समाज के जरूरत मंद लोगों की मदद कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़कर एवं प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है जिसके लिए वे और उनकी संस्था सदैव आभारी रहेगी। किशोरी लाल ने कहा कि पैसा तो सभी के पास होता है लेकिन अपनी नेक कमाई से गुरीब व असहाय लोगों की जो सेवा करता है उसे भगवान घोर विपदओं से तो बचाता ही है साथ ही साथ उसके खजाने में भी वृद्वि करता है। किशोरी लाल ने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी इन लोगों से प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए ताकि कोई भूखा ना रहे और हर किसी के तन पर कपड़े हो।
किशोरी लाल ने कहा कि बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट जल्द ही एक परिचय सम्मेलन का आयोजन करेगा जिसमें गरीब युवक युवतियों की शादी कराई जाएगी इसके अलावा गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाने के लिए वे सरकार से जमीन मुहैया करने की मांग करेगें ताकि उनके समाज के बच्चे भी अच्छे पढ़ लिखिकर देश के विकास में योगदान दे सपें। इस अवसर पर सम्मानित हुए पीयूष त्रिपाठी,भाशित ढोलकिया,अमित मलिक व मानस रजंन महाराणा ने बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट और उसके प्रधान किशोरी लाल को ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि समाजसेवा करके उन्हें अपार खुशी और मन को शांति मिलती है। सभी ने एक सुर में कहा कि भविष्य में भी वो बाल्मीकि आश्रम सुधार ट्रस्ट की सेवा तन,मन और धन से सेवा करते रहेगें और गरीबों की सेवा में कोई कमी नहीं रहने देगें।
इस मौके पर राजपाल लोहरा,रामस्वरूप,राजू परचारी उपप्रधान,रमेश गौतम उपप्रधान,शादीलाल,सोहनलाल खलीफा,लक्ष्मण टांक,महेश ट्रस्टी,,रमेश सारसर ट्रस्टी,हरीश,,अत्तर सिंह,राकेश डिक्याव,राजेश डिक्याव,रमेश,,पांडे,सतबीर,रिन्कू,राजू,मुरली,ईश्वर,धर्मेन्द,मामचन्द वोहत(बबलू) ट्रस्टी, रम्मी ठेकेदार,अश्वनी,नेम सिंह,मित्रपाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

Share it
Top