Home » NCR » ध्म्रूपान को लेकर आपत्ति पर दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

ध्म्रूपान को लेकर आपत्ति पर दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 Sep 2017 5:55 AM GMT

ध्म्रूपान को लेकर आपत्ति पर दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

Share Post

नयी दिल्ली, रोड रेज के एक मामले में, एक व्यक्ति ने अपनी कार से दो मोटरसाइकिल सवारों को कथित तौर पर टक्कर मार दी। दक्षिण दिल्ली कीइस घटना में दोनों ने सामने सिगरेट पीने पर आपत्ति जतायी थी। दोनों में से एक की आज मौतहो गयी। पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित कृष्ण महंत को आज शाम अपोलो अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को उसे लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन जमानत पर रिहा कर दिया गया था। शुरूआत में पुलिस ने कहा था कि उन्होंने प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 304 गैर इरादतन हत्या जोड़ी थी लेकिन छानबीन के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

आरोपी असम सरकार के एक स्थायी वकील के अंतर्गत वकालत करता है। गुरप्रीत और मनिन्दर सिंह के परिवारों ने बताया कि दोनों शनिवार को एम्स के पास फुटपाथ पर रहने वाले लोगों पर डाक्यूमेंटरी के सिलसिले में वहां गए थे। चश्मदीद गवाहों ने बताया कि दोनों सफदरजंग अस्पताल के पास डिनर कर रहे थे, उसी दौरान एक व्यक्ति आया और उनके चेहरे के पास धूम्रपान करने लगा। परिवार के सदस्यों के अनुसार दोनों ने इस पर आपत्ति जतायी तो आरोपी ने उन्हें गंभीर नतीजे की धमकी दी। आरोपी नशे में था और उसने बाद में दोनों को अपनी कार से टक्कर मार दी।

Tags:    
Share it
Top