Home » NCR » 30 से ज्यादा वारदातों में शामिल सेंधमार अरेस्ट

30 से ज्यादा वारदातों में शामिल सेंधमार अरेस्ट

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 April 2019 6:06 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। साउथ वैस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक कुख्यात सेंधमार को अरेस्ट किया है। इसकी पहचान संजय उर्प तिलकधारी उर्प संजू उर्प गगन के रूप में हुई है। आरोपी दिल्ली कैंट थाने का अबसेंट बीसी है और पिछले 10 साल से पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, कारतूस और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया है।

डीसीपी साउथ वैस्ट देवेंद्र आर्या द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक सीकेट इनपुट मिला था जिससे पता चला कि दिल्ली कैंट थाने की बीसी संजय उर्प तिलकधारी किसी दोस्त से मिलने के लिए राजनगर पालम की रेलवे क्रॉसिंग के पास आएगा। इस इनपुट के आधार पर कार्रवाई करने के लिए एसीपी आपरेशंस सतीश कुमार के दिशानिर्देशन और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के सुपरविजन में एसआई मुकेश एएसआई अरविन्द इंद्रजीत हैड कांस्टेबल बलराम, मुकेश सत्यपाल कांस्टेबल जगप्रवेश, संदीप, श्याम, अखिलेश, नंद किशोर, रवि और संदीप कुमार की एक टीम गठित की गई जिसने बताई गई जगह पर ट्रेप लगाकर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह 30 से भी ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

Share it
Top