Home » NCR » उत्तर रेलवे द्वारा योग दिवस का आयोजन

उत्तर रेलवे द्वारा योग दिवस का आयोजन

👤 admin6 | Updated on:21 Jun 2017 7:46 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। प्रमुख कार्पाम रेलवे अधिकारी क्लब,स्टेट एंट्री रोड़,नई दिल्ली में आयोजित 21 जून, 2015 को प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के पश्चात प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज उत्तर रेलवे ने प्रधान कार्यालय,बडौदा हाउस,नई दिल्ली सहित सभी मंडलों,कारखानों व यूनिटों में योग दिवस का आयोजन किया।

प्रमुख कार्पाम,रेलवे अधिकारी क्लब,स्टेट एंट्री रोड़,नई दिल्ली में आयोजित किया गया,जिसमें महाप्रबन्धक,उत्तर रेलवे,श्री आर.के. कुलश्रेष्ठ,मंडल रेल प्रबंधक,दिल्ली मंडल,श्री आर.एन. सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, रेलकर्मियों व उनके परिजनों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। रेलकर्मियों को स्वस्थ एवं तनावयुक्त जीवन शैली अपनाने एवं उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने में योग एक महत्वपूर्ण कारक है।

आध्यात्मिक,मानसिक और शारीरिक शक्ति प्राप्त करने के साथ-साथ योग,रेलकर्मियों व उनके परिजनों को स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित भी करता है । योग दिवस के आयोजन से बड़ी संख्या में रेलकर्मी तथा उनके परिजन लाभान्वित होंगे ।

Share it
Top