Home » पंजाब » एक तस्कर की सच्ची कहानी पर आधारित है रईस फिल्म

एक तस्कर की सच्ची कहानी पर आधारित है रईस फिल्म

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 Dec 2017 5:10 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। राहुल ढोलकिया के निर्देशन और शाहरुख खान के अभिनय से सजी फिल्म रईस 80 और 990 के दशक की पृष्ठभूमि पर है ऐसा माना जाता है कि यह फिल्म गुजरात के एक तस्कर की सच्ची कहानी पर आधारित है। रईस एक समानांतर सरकार है और गरीबों के लिए रॉबिनहुड है।वह बेजुबानों की आवाजहै और एक बहुत ही सधा हुआ अपराधी है।

एंड पिक्पर्स पर इस फिल्म का पसारण शनिवार 9 दिसंबर को रात 800 बजे किया जा रहा है। रईस एक ऐसा अपराधी है,जिसका दिल सोने जैसा खरा है। रईस अपने गुरु को गोली मारने से पहले आंसू बहाता है, स्थानीय स्कूल में किताबें बांटता है, अपनी पत्नी के लिए खाना बनाता है और यहां तक कि महिलाओं को उनका व्यवसाय शुरू करने में मदद भी करता है।लेकिन इसके साथ ही वह ऐसा गैंगस्टर है, जो अपनी योजनाओं सेहमेशा पुलिस वालों को चकमा देता है।

Share it
Top