Home » पंजाब » डाकघर में भी आधार कार्ड बनाए जाएंगे

डाकघर में भी आधार कार्ड बनाए जाएंगे

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:4 Jan 2018 12:23 PM GMT
Share Post

जालंधर (अश्विनी ठाकुर)। आधार कार्ड बनवाने के लिए यदि आप सुविधा सेंटर की लाइन में लगने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस में भी बनवा सकते हैं। सुविधा सेंटर में लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया गया है कि डाकघर में भी आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए केवल एक फॉर्म भरकर डाकघर में जमा करवाना होगा और आधार कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा। इससे पहले डाक विभाग में आधार कार्ड में संशोधन करवाने की सुविधा उपलब्ध थी। लोग अपने आधार कार्ड में पता व नाम आदि में संशोधन करवाने के लिए पोस्ट ऑफिस आते थे। कुछ पोस्ट ऑफिस में लोगों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई है और अन्य में यह सुविधा हफ्ते के अंदर मिलनी शुरू हो जाएगी। सभी डाकघरों में सिस्टम पहुंच चुके हैं और इनमें से हेडक्कार्टर, लाजपत नगर, जालंधर कैंट और बस्ती गुजों के डाकघरों में सिस्टम शुरू हो चुके हैं। इन जगहों पर आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। अन्य ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा हफ्ते के अंदर मिलनी शुरू जाएगी। पोस्ट ऑफिस हेडक्कार्टर के असिस्टेंट सुपरीटिडेंट कैलाश शर्मा ने बताया कि जालंधर डिवीजन में कुल 99 पोस्ट ऑफिस हैं, जिनमें से 61 पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। हमने सभी ऑफिस में सिस्टम पहुंचा दिया है। एक सप्ताह के अंदर वहां पर आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

Share it
Top