Home » पंजाब » महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में समानता देना समय की मांग : चेयरमैन गुप्ता

महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में समानता देना समय की मांग : चेयरमैन गुप्ता

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 March 2018 1:57 PM GMT
Share Post

लुधियाना-(राजकुमार) आज के संसार में औरत की ताकत और योगदान को दिखाने के लिए लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां के विद्यार्थियों की तरफ से अंतरराष्टाrय महिला दिवस को समर्पित हफ्तावारी समारोहों का आयोजन किया। इस दौरान कैंपस में महिला सशकतीकरन विषय और सैमीनार,पोस्टर मेकिंग और रंगोली मेकिंग मुकाबले भी करवाए गए। इस के साथ ही एल सी ई टी के विद्यार्थियों ने भी शक्पि पैजक्वटेंशन के द्वारा औरतों के समाज के योगदान और उन के हकों सम्बन्धित अनमोल जानकारी अपने साथियों के साथ सांझी की। इस समाप्ति समारोह की शुरुआत चेयरमैन विजय गुप्ता की तरफ से दीप जला कर और देवी सरस्वती को श्रद्धा पकटा कर की गई। इस मौके और स्टाफ सदस्यों ने राष्टाrय और अंतरराष्टाrय स्तर और अलग -अलग क्षेत्रों को नाम कमाने वाली महिलाएं के जीवन और उन की उपलबधियें और चर्चा की और अपने विचार पेश किये।

Share it
Top