Home » पंजाब » हिमउदय-हिमाचल वासियों के लिए किफायती आवास परियोजना शुरू कर मकान के कब्जे दिए

हिमउदय-हिमाचल वासियों के लिए किफायती आवास परियोजना शुरू कर मकान के कब्जे दिए

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:6 May 2018 2:31 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़, (सुनीता शास्त्राr)। हिमाचल पदेश के लोगों के लिए, हाउसिंग सोसाइटी `हिमउदय', ट्राइसिटी के पंचकूला एक्सटेंशन में एक नया और अपमार्केट पोजेक्ट लेकर आयी है। हिमउदय दो युवा उद्यमियों, अजय चंदेल और हेमंत डोगरा ने विकसित किया है।हिमउदय के पमोटर, अजय चंदेल ने बताया, `हिमउदय की एक खास बात यह है कि यह हिमाचल वासियों के लिए एक किफायती आवास योजना है, जिसका विशेष फोकस सेना में कार्यरत बहादुर हिमाचलियों पर है, ताकि वे घर से दूर होकर भी घर जैसा माहौल पा सपें।'हिमाचलियों के लिए एक विशेष आवासीय परियोजना के रूप में, हिमउदय ने हिमाचल के लोगों को अपने घर का सपना पूरा करने के लिए एक पजेशन उत्सव मनाया, जिसमें डिपेंस बैकग्राउंड वाले पहले से ही पंजीकरण करा चुके सदस्यों को कब्जे सौंपे गये। कब्जे देने का समारोह रामगढ़ हेरिटेज, सेक्टरु28, पंचकूला में आयोजित किया गया। पेम कुमार धूमल ने अपने एक संदेश में परियोजना को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद पेषित करते हुए हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों व पमोटरों को बधाई दी।परियोजना के सह-पमोटर, हेमंत डोगरा ने कहा, `बच्चों की उच्च शिक्षा, पीजीआई जैसे संस्थान के कारण चिकित्सा जरूरतों, शॉपिंग और मनोरंजन के तमाम विकल्पों के चलते और मैदानी इलाके में अपना दूसरे घर की आवश्यकता के लिहाज से हिमाचल वासियों के लिए चंडीगढ़ ट्राइसिटी में मकान लेना एक अच्छा निवेश विकल्प है।

अजय चंदेल ने आगे बताया, `यह हिमाचल के लोगों को हिमाचलियों के आसपास रहने की सुविधा देने का एक पयास है, हिमाचलियों को सेटल करने के लिए पंचकूला एक्सटेंशन-2 को चुना गया, जो कि ट्राइसिटी में सबसे अच्छे विकल्पों में से है। इसका कारण यह है कि यहां विकास और हर तरह की सुविधाओं के अलावा निवेश पर उच्च रिटर्न की अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं।

Share it
Top