Home » पंजाब » कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब सरकार पवासी भारतीयें को कोई भी मुश्किल पेश नहीं आने देगी : टिक्का

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब सरकार पवासी भारतीयें को कोई भी मुश्किल पेश नहीं आने देगी : टिक्का

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 July 2018 2:03 PM GMT
Share Post

लुधियाना-(राजकुमार) यूनाईटड सिख मिशन ऑफ अमरीका की तरफ से पंजाब पदेश कांग्रेस के महासचिव अमरजीत सिंह टिक्का को उनकी समाजिक क्षेत्र में की जा रहीं पंशसनीय कार्यो हेतु विशेष तौर पर सम्मान किया गया। टिक्का ने यूनाइटड सिख मिशन ऑफ अमरीका की तरफ से लांस ऐजंलस अमरीका में आयोजित किए गए वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था की तरफ जो अमरीका की धरती पर समाजिक कार्य बिना किसी स्वार्थ के करते हुए मानवता की भलाई की जा रहीं है,वह बेमिसाल है। उन्हेंने कहा कि इसी संस्था द्वारा पंजाब के अलग अलग हिस्सों में हर वर्ष ही आंखें के फी अपेशन पैंपों का आयोजन करके गरीब व जरूरतमंद लोगें की सेवा करके पुन्य कमाया जा रहा है। टिक्का ने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास को लेकर कई योजनयें पर काम कर रही है। पंजाब को नशां मुक्त व सेहतमंद सृजना को लेकर राज्य भर में एक विशेष मुहिम चलाई हुई है। जिसके तहत बड़ी संख्यां में नौजवानों का फी इलाज करवा कर उनको रोजगार के अवसर पदान करवाने के लिए भी पग उठा रही है। नशां तस्करों पर शिंकजा कसने के तहत पंजाब भर में पुलिस व जिला पशासन मिल कर काम कर रहे है। इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे है। टिक्का ने पवासी भारतीयें को यह भरोसा दिलाया कि अब पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और किसी भी पवासी भारतीय को किसी भी स्तर पर कोई भी मुश्किल पेश नहें आने दीं जाएगी बलकि पहल के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उन्हेंने समूह पवासी भारतीयें को यह भी पुरजोर अपील की वह पंजाब में पूंजी निवेश करने के साथ ही पंजाब को नशां मुक्त करने में हर संभव सहयोग देने के लिए आगे आए। इस अवसर पर संस्था के पधान रछपाल सिंह ढींडसा,इकबाल सिंह समरा, गुरजतिंदर सिंह रंधावा समेत बड़ी संख्यां में पवासी भारतीय उपस्थित थें।

Share it
Top