Home » पंजाब » येस बैंक शहरी विकास 10 स्मार्ट शहरों के साथ भागीदारी करने वाला पहला बैंक बना

येस बैंक शहरी विकास 10 स्मार्ट शहरों के साथ भागीदारी करने वाला पहला बैंक बना

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 July 2018 2:06 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। येस बैंक शहरी विकास चुनौतियों के समाधान के लिए बॉश और डेल ईएमसी के सहयोग से 10 स्मार्ट शहरों के साथ भागीदारी करने वाला भारत का पहला बैंक बना निजी क्षेत्र में भारत के चौथे सबसे बैंक येस बैंक ने शहरी विकास से संबंधित चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में उद्योग के पहले `सेवा के तौर पर सहयोगी` प्लेटफार्म लॉन्च करने के लिए भारत के 10 पमुख स्मार्ट शहरों के साथ साझेदारी की घोषणा की है। अपने नए लॉन्च किए गए यस स्केल स्मार्ट सिटी एक्सेलेरेटर के हिस्से के रूप में, बैंक बॉश और डेल ईएमसी जैसी अग्रणी तकनीकी कंपनियों के साथ सहयोग करने के लिए दुनिया भर से स्टार्टअप को आमंत्रित कर रहा है और उन्हें गुरुग्राम, चंडीगढ़, राजकोट, सूरत, वडोदरा, औरंगाबाद, नासिक, वारंगल, करीम नगर और पुडुचेरी जैसे स्मार्ट शहरों की समस्याओं पर काम करने का आमंत्रण दिया है।येस बैंक के एमडी और सीईओ श्री राणा कपूर ने कहा, `सेवा के तौर पर सहयोगी` का प्लेटफॉर्म दरअसल अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और शहरीकरण के अवसर का लाभ उठाने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम है ।

और इसे किसी समस्या के तौर पर लेने की बजाय एक अच्छे अवसर के रूप में ही देखना चाहिए। येस स्केल स्मार्ट सिटी एक्सीलरेटर के माध्यम से येस बैंक का त्रढा@स इंडस्ट्री सहयोग इन शहरों को लोगों, पत्रिढयाओं और उपकरणों के साथ सहजता से जुडने के लिए अभिनव समाधान के साथ सशक्प करेगा और पशासकों को लोगों की जरूरतों के अनुकूल गति से काम करने में सक्षम बनाएगा और साथ ही राजस्व के नए स्रोतों का भी निर्माण करेगा। बॉश इंडिया के हैड ऑफ स्ट्रेटेजी एंड बिजनैस डेवलपमेंट श्री अरविंद रमन ने कहा, ``बॉश भारत में तकनीक-स्टार्टअप ईकोसिस्टम के साथ बहुत करीब से काम करता है। येस बैंक के साथ इस संबंध के माध्यम से, बॉश भारत के शहरों के लिए अभिनव समाधान बनाने की इस यात्रा को जारी रखने के लिए उत्साहित है। येस स्केल हमें सही स्टार्टअप के साथ जोड़ सकता है ताकि स्टार्टअप के लिए सहायता की गति और दक्षता में सुधार किया जा सके।

Share it
Top