Home » पंजाब » नेत्रहीनों के राष्ट्रीय खेल 13 से लुधियाना में

नेत्रहीनों के राष्ट्रीय खेल 13 से लुधियाना में

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 Jan 2018 2:27 PM GMT
Share Post

लुधियाना-(राजकुमार)। राष्ट्रीय स्तर पर इस बार नेत्रहीने की खेले पंजाब की उद्योगिक राजधानी लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम में एन एफ बी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट एस के रोंगटा के संरक्षण में 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। इन खेलो संबंधी जिला व खेल पशासन के सहयोग से सभी तैयारीयां पूर्ण कर लीं गई है। यह जानकारी आज यहां पत्रकार सम्मेलन में देते हुए खेलो के मुख्य पंबधक गुरपीत सिंह चाहल, पधान विवेक मेंगां व महासचिव बलविंदर सिंह चाहल ने बताया कि नैशनल फैडरेशन ऑफ दा ब्लाईड नई दिल्लीं की पंजाब इकाई की और से आयोजित की जा रही इन खेलो का उदघाटन सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट के मुख्य सेवादार डा एस पी सिंह ओबराय,स्वामी शंकरानंद जी भूरी वाले तलवंडी धाम और गुरद्वारा दुख निवारण साहिब के पधान पितपाल सिंह एक साथ मिलकर करेगे। समारोह की पधानगी डिप्टी कमिश>र पदीप अग्रवाल करेगे व विशेष अतिथि के रूप विधायक भारत भूषण आशू शामिल होगे। कोच संजीव शर्मा व मीडिया इंचार्ज परमिंदर फूलांवाल ने बताया कि खेलो में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000, 5000 मीटर रेस, शॉट पुट,जैवलिन थ्रो, डिस्कस व लंबी छलांग के मुकाबले होगे। खेलो में बी-1,बी-2 और बी-3 श्रेणी में 16 वर्ष से कम व 16 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ीयों के मुकाबले होगे। उन्होंने यह भी जानकारी दीं कि विजेता रहने वाले खिलाड़ीयों को पहली बार इन खेलो के दौरान 3 लाख 50 हजार रूपए के कैश पाइस व आने जाने का रेल का किराया भी पदान किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी डायरैक्टर व जिला खेल अधिकारी करतार सिंह ने खेल विभाग की तरफ से पूरा सहयोग देने का वायदा किया। पधान गुरनाम सिंह कलेर व खेलो के पंबधक व सीनीयर कांग्रेसी नेता दलजीत सिंह सलूजा व वार्ड 75 की कांग्रेसी नेता नीतू सलूजा ने बताया कि खेलें में आने वाले खिलाडीयें के लिए स्वामी शंकरानंद जी भूरी वाले तलवंडी धाम द्वारा लंगर की सेवा होगी और एक दिन के नाश्ते की सेवा खालसा ऐड की तरफ से की जाएगी।

गुरद्वारा दुख निवारण साहिब के मुख्य सेवादार पितपाल सिंह द्वारा भी लंगर की सेवा में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट के मुख्य सेवादार डा एस पी सिंह ओबराय द्वारा समूह नेत्रहीन खिलाड़ीयों को ट्रैक सूट दिए जाएगे। उन्हेंने बताया कि खेलो को सफलतापूर्वक संपंन करवाने में वी आर टी सी के डिप्टी डायरैक्टर रवि नंदरन,गुरजंट सिंह कलेर,बलवंत सिंह धालीवाल, दरबारा सिंह भट्टी, नरिंदर सिंह शंटी, पारस मेहता, जसबीर सिंह बराड़, मास्टर सूरज सिंह, लैक्परार कृष्ण सिंह ,कोच मक्खन सिंह,कोच सतनाम सिंह,कोच दलविंदर सिंह,महिला विंग की कोआर्डीनेटर कमलजीत कौर जमालपुर, उप पधान डिंपल रानी, जगजीत सिंह जगी, जोगिंदर सिंह,सोनू कोहड़ा,जगजीत सिंह तरनतारन,तनू मोगा आदि पूरी तनदेही के साथ तैयारीयें में जुटे हुए है। फोटो कैप्शन- डिप्टी डायरैक्टर व जिला खेल अधिकारी करतार सिंह , कोच संजीव शर्मा ,खेलो के मुख्य पंबधक गुरपीत सिंह चाहल,विवेक मेंगा और दलजीत सिंह सलूजा आदि पत्रकारो से बातचीत करते हुए।

Share it
Top