Home » पंजाब » गश्त के दौरान 4 नौजवानों को नशीले पाउडर सहित काबू किया

गश्त के दौरान 4 नौजवानों को नशीले पाउडर सहित काबू किया

👤 admin 4 | Updated on:14 Jun 2017 2:14 PM GMT
Share Post

जालंधर( अश्विनी ठाकुर )। करतारपुर में स्थानीय पुलिस ने आज विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी एवं गश्त के दौरान 4 नौजवानों को नशीले पाऊडर सहित काबू किया है। इस संबंधी थाना पभारी बित्रढम सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. सलिंद सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर सन्नी पुत्र अमरजीत निवासी रामगढ़ मौजूदा निवासी गेंदा मोहल्ला से 20 ग्राम नशीला पाऊडर एवं कर्मजीत सिंह उर्फ कालू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी चंदन नगर से 25 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया है।इसी पकार ए.एस.आई. बशीश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर वरुण पुत्र विनोद निवासी किला कोठी से सुक्का तालाब के पास गश्त के दौरान 30 ग्राम नशीला पाऊडर, ए.एस.आई. मनजीत सिंह ने बलजिन्द सिंह उर्फ जोरा पुत्र पाल सिंह निवासी शिव पुरी मोहल्ला से 25 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया है। भगौड़ा काबूऱ ए.एस.आई. पीतम सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर एक भगौड़े आरोपी रोहित पुत्र पाल मसीह निवासी सरायखास को काबू किया है। नशीले पाऊडर सहित पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध 22.61.85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share it
Top