Home » पंजाब » तालाब में डूबने से पांच बच्चों समेत छह लोगों की मौत

तालाब में डूबने से पांच बच्चों समेत छह लोगों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:15 May 2021 4:40 AM GMT

तालाब में डूबने से पांच बच्चों समेत छह लोगों की मौत

Share Post

दोराहा । जिले के दोराहा के गांव मानगढ़ में स्थित एक छप्पड़ (तालाब) में डूबने से चार सगे भाई-बहन समेत पांच बच्चों की मौत हो गई जबकि उनको बचाने के लिए गया युवक भी डूबा गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही, जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि इस मुश्किल घड़ी में इन परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करवाई जाये।

डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि सभी शव शाम तक बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह तीन बच्चों के शवों को बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की सहायता से अन्य तीन शवों को निकाला गया। बताया जाता है कि छप्पड़(तालाब) में दलदल होने के कारण शव बीच में धंस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान लक्ष्मी (10), प्रिया (04), मोनू (06), छोटी (08), मोहम्मद सलीम (10) और राहुल (24) के रूप में की गई है।

पीड़ित परिवार परिजन संजय के बताया कि वह मजदूरी करता है और वह अपने घर पर मौजूद था तो उसका पड़ोसी एक युवक ने हादसे के बारे में जानकारी दी जिसके वे मौके पर पहुंचे। पता चला कि उसकी तीन बेटियां और एक बेटा डूब गया है।

इसी तरह से मृतक मोहम्मद सलीम के पिता मोहम्मद खलीम ने बताया कि उसका बेटा अपनी मम्मी से टॉफी खरीदने के लिए पैसे लेकर गया और बाद में यह कह कर चला गया कि वह अपने दोस्तो के साथ खेलने के लिए जा रहा है। बाद में उसे हादसे के बारे में पता चला।

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भीड़ में शामिल एक युवक राहुल बच्चों को बचाने के लिए छप्पड में गया लेकिन छप्पड़ में दलदल होने के कारण बीच में फंस गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

Share it
Top