Home » राजस्थान » सहकार उपहार दीपोत्सव मेला, आधे से भी कम दाम में मिल रहे हैं शिवाकाशी के पटाखे खरीददारों की उमड़ रही है भीड़

सहकार उपहार दीपोत्सव मेला, आधे से भी कम दाम में मिल रहे हैं शिवाकाशी के पटाखे खरीददारों की उमड़ रही है भीड़

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:17 Oct 2017 5:08 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। शिवाकाशी के कोक ब्रांड के पटाखे 50 से 60 प्रतिशत तक कम दामों पर जयपुर वासियों को सहकार उपहार दीपोत्सव मेले में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। सहकारी समितियों के प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार श्री अभय कुमार ने बताया कि शहर के निवासी एक ही छत के नीचे पटाखे एवं अन्य आवश्यक त्यौहारी वस्तुएं नवजीवन सहकार उपभोक्ता भण्डार के अलावा सी.स्कीमए वैशाली नगरए बापू नगर एवं मालवीय नगर के उपहार केन्द्रों से खरीद सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भीड से बचने के लिए इन स्थानों पर भी बिक्री की व्यवस्था की गयी है। श्री कुमार ने बताया कि दीपोत्सव मेला में बच्चों का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है ओर उनके लिए सुरक्षित एवं उत्तम गुणवत्ता के पटाखे होलसेल दरों पर व गिफ्ट बॉक्स ;मिनीद्धए गिफ्ट बॉक्स ;मिडियमद्ध व प्रजेन्टेशन बॉक्स आधे से भी कम दामों में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस बार मेले में कम आवाज वाले फटाके के साथ.साथ कम पोल्यूशन करने वाले फटाके आकर्षण का केन्द्र है। प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि कल धनतेरस के मौके पर जयपुर के आमजन को एमएमटीसी के चांदी एवं सोने के सिक्के उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कल सुबह 10 बजे से सिक्कों की बिक्री प्रारम्भ कर दी जाएगी।
उपभोक्ता संघ की प्रशासक वीना प्रधान ने बताया कि मेले में कोक ब्रांड के पटाखों में जॉय 240 शॉट पटाखा 9 हजार 335 रुपये की एमआरपी पर छूट के बाद 3 हजार 500 रुपयेए टाईटेन 72 शॉट पटाखा 9 हजार 215 रुपये की एमआरपी पर छूट के बाद 3 हजार 500 रुपये, 7 हजार 615 रुपये एमआरपी की 5 हजार बम्ब की लरी 3 हजारए 3 हजार 20 रुपये एमआरपी की 2 हजार बम्ब की लरी 1 हजार 200 रुपये पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो रही है।
उपभोक्ता संघ के प्रबंध संचालक श्री उत्तम चंद तोषावडा ने बताया कि मेले में अलग.अलग तरह की फूलझडियांए तहत.तरह के चक्करए हाइड्रो फोइल्डए हाइड्रोग्रीनए अनारए जमीन चक्कर, रॉकेट, पेन्टा स्काई फ्लेश, ट्राई कलर आकाश बरसात सहित अन्य तरह के पटाखे भी अधिकतम खुदरा मूल्य से आधे से भी कम दर पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मार्केटिंग मैनेजर श्री राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर से चल रहे मेले में अबतक 70 लाख रुपये से अधिक के फटाकेए हाउस होल्ड आदि सामान की बिक्री हो चुकी है। मेला प्रागंण में भीड को देखते हुए उन्होंने जयपुरवासियों से अपील की है कि समय रहते हुए उच्च गुणवत्ता के पटाखों की खरीद कर लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि मेला गुरूवार 19 अक्टूबर तक चलेगा।

Share it
Top