Home » राजस्थान » विराट कोहली बने गिल्टफ्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड के हेल्थ ऐम्बेसडर

विराट कोहली बने गिल्टफ्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड के हेल्थ ऐम्बेसडर

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 Dec 2017 4:37 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

गिल्टफ्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, युवाओं के आइकन और फिटनेस के शौकीन विराट कोहली को टू यम! के लिये अपना हेल्थ ऐम्बेसेडर बनाये जाने की घोषणा की है। गिल्टफ्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप का एफएमसीजी डिविजन है। यह घोषणा 'ईट लॉट, फिकर नॉट' की टैगलाइन के साथ एक राष्ट्रीय कैम्पेन के माध्यम से की गई है।एक खिलाड़ी होने के नाते विराट कोहली सही आहार लेने और फिट बने रहने में दृढ़ विश्वास रखते हैं। ब्रांड और विराट कोहली दोनों ही एक स्वस्थ्य जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के समान सिद्धांत में विश्वास करते हैं और उसे साझा करते हैं। यह कैम्पेन आज एक टेलीविजन विज्ञापन के साथ लाइव हुआ। इसमें विराट कोहली विभिन्न स्थितियों में टू यम! का मजा ले रहे हैं और उनके आस-पास के लोग यह देखकर हैरान हैं कि हमेशा वे किस तरह से टू यम दिखने में सक्षम हो पाते हैं। विराट बताते हैं कि ये उत्पाद वाकई में बेहद सेहतमंद हैं और इसलिये सचमुच में लोग 'ईट लॉट, फिकर नॉट' का आनंद लेने में वाकई में सक्षम हो सकते हैं। एक सेहतमंद आहार की दिशा में ग्राहकों की बदलती पसंद को देखते हुये हेल्दी स्नैक बाजार में विकास का असीम सामथ्र्य है। इसके मद्देनजर गिल्टफ्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस साल की शुरूआत में टू यम! को लॉन्च किया था। तीन शहरों में इसके लॉन्च के समय ब्रांड ने व्हीट थिन्स की पेशकश की थी, जो सिके हुये हैं। साथ ही इसके द्वारा फॉक्स नट्स की पेशकश भी की गई थी, जो एयर पॉप्ड हैं। महज छह महीनों के कम समय में ही टू यम! ने एक तीसरे स्नैक- बेक्ड वेजी स्टिक्स को पेश किया है। ब्रांड ने अपने वितरण नेटवर्क को भी दोगुना कर दिया है और यह अब सभी प्रमुख महानगरों तथा क्लास 1 शहरों में उपलब्ध है।
इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री संजीव गोयनका, चेयरमैन, आर-पी संजीव गोयनका ग्रुप ने कहा, ''भारतीय ग्राहकों और खासतौर से युवा पीढ़ी के खान-पान में आज काफी बदलाव देखा जा रहा है।

Share it
Top