Home » राजस्थान » हडताल के दौरान जिले के निजी चिकित्सालयों में मिलेगा नि:शुल्क ईलाज

हडताल के दौरान जिले के निजी चिकित्सालयों में मिलेगा नि:शुल्क ईलाज

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 Dec 2017 3:59 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

दौसा। चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशों की अनुपालना में जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा ने जिले के सेवारत चिकित्सकों द्वारा 16 दिसम्बर से सामुहिक हडताल पर चले जाने के कारण उत्पन्न स्थिति में वैकल्पिक चिकित्सकीय अत्यावश्यक सुविधाओं के लिये निजी चिकित्सालयों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश प्रदान किये हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि आमजन को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिले में संचालित निजी चिकित्सालयों में श्री कृष्णा हॉस्पीटल दौसा, कट्टा हॉस्पीटल बांदीकुई ,मधुर हॉस्पीटल बांदीकुई , मदान हॉस्पिटल बांदीकुई ,आनंद हॉस्पीटल लालसोट, गोयल हॉस्पीटल महवा, वेदांश हॉस्पीटल महवा, नवजीवन हॉस्पीटल महवा, लोधी हॉस्पीटल सिकन्दरा, मलहोत्रा हॉस्पीटल सिकन्दरा, खण्डेलवाल नर्सिग होम दौसा,कौशल्या हॉस्पीटल दौसा ,गीता देवी मेमोरियल आई हॉस्पीटल दौसा,राजस्थानी हॉस्पीटल एण्ड मेटरनिटि होम दौसा, जयपुर आई हॉस्पीटल दौसा,श्यामादेवी मेमोरियल हॉस्पीटल दौसा एवं गोयल हॉस्पीटल बांदीकुई को निर्देशित किया है कि सरकारी चिकित्सालयों से सरकारी उपचारित पर्ची सहित आने वाले प्रत्येक मरीज का उपचार नि:शुल्क दवाई योजना के अन्तर्गत उपलब्ध जैनेरिक दवाईयों से उपचारित किया जाना सुनिश्ििचत करें।
उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालय जिला दौसा को ओ.पी.डी .परिक्षण नि:शुल्क उपलब्ध करवाये जाने की सहमति प्रदान की जाती हैं। सहमति इस शर्त पर दी गई है कि मरीज अपने साथ राजकीय चिकित्सालय की ओ.पी.डी. पर्ची आवश्यक रूप से लावे। जिससे रोगी को औषधि एवं जांच भी राजकीय चिकित्सलय से नि:शुल्क प्राप्त हो सके। उन्होंने समस्त निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिये है कि राजकीय चिकित्सालयों की ओ.पी.डी. पर्ची साथ में लाने पर मरीज को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करे। उन्होंने इस संबंध में राजकीय अस्पतालों को प्रचार प्रसार के लिए होर्डिग्स, पर्चे लगाकर उपरोक्त निजी अस्पतालों का पर्याप्त प्रचार- प्रसार कराये ताकि मरीजों को इस सुविधा की जानकारी प्राप्त हो सके।

Share it
Top