Home » राजस्थान » वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 14 दिसम्बर से शुरू होगी

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 14 दिसम्बर से शुरू होगी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 Dec 2017 5:13 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जोधपुर(घनश्याम डी रामावत)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के अंतर्गत बीकानेर से स्पेशल रेलगाड़ी तिरूपति के लिए 14 दिसम्बर को बीकानेर रेल्वे स्टेशन से रात्रि 10 बजे रवाना होकर 15 दिसम्बर को प्रात: 5 बजे पहुंचेगी। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि यात्रा करने वाले चयनित यात्रियों को फ ोन से 14 दिसम्बर को जसवंत सराय जोधपुर सायं 8 बजे तक उपस्थिति होने के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी तीर्थ यात्रियों को अपने साथ अॅान लाईन भरा हुआ मूल आवेदन पत्र में चिकित्सकीय प्रमाण पत्र तथा अपने साथ दो-दो पासपोर्ट साईज रंगीन फ ोटो व आधारकार्ड या भामाशाह कार्ड लाने के लिए फोन के द्वारा सूचित कर दिया गया है। इन ट्रेन में जोधपुर संभाग के जोधपुर के 113, पाली-68, बाडमेर 21 इस प्रकार जोधपुर संभाग के कुल 235 तीर्थ यात्री जोधपुर रेल्वे स्टेशन से यात्रा करेंगे।
सिरोही-35, जालौर-8, उदयपुर से 89, चितौडग़ढ से 60, राजसमंद से 11, प्रतापगढ से 71, बासंवाडा से 35 व डूंगरपुर से 52 इस प्रकार उदयपुर संभाग के कुल 318 तीर्थ यात्री आबू रोड रेल्वे स्टेशन से यात्रा करेंगे। तीर्थ यात्रा में कुल 941 तीर्थ यात्री यात्रा करेंगे। जनप्रतिनिधि, अनुरक्षक, एक ट्रेन प्रभारी, एक चिकित्सक, दो नर्सिंग कर्मचारी एवं पुलिस जाप्ता साथ रहेगा।

Share it
Top