Home » राजस्थान » एमएसएमई वर्ष के पहले 6 माह में 192 कार्यक्रमों का होगा आयोजन, तीन माह में 90 कार्यक्रम संपन्न -डॉ. अग्रवाल

एमएसएमई वर्ष के पहले 6 माह में 192 कार्यक्रमों का होगा आयोजन, तीन माह में 90 कार्यक्रम संपन्न -डॉ. अग्रवाल

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:13 Dec 2017 5:08 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि एमएसएमई वर्ष के दौरान 30 मार्च तक 192 कार्यक्रमों के आयोजन का कैलेण्डर जारी किया गया है जिसमें से अब तक 90 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। डॉ. सुबोध अग्रवाल मंगलवार को उद्योग भवन में एमएसएमई संस्थाओं व विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि मु यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने इस वर्ष को एमएसएमई वर्ष घोषित करते हुए अन्य कार्यों के साथ ही उत्पादकों व क्रेताओं के बीच सीधा संवाद कायम करने के भी निर्देष दिए थे। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 8 वायर सेलर मीट व वेण्डर डवलपमेंट कार्यक्रमों को अंतिम रुप दिया जा चुका है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि एमएसएमई वर्ष के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बाजार उपलब्ध कराने और राजस्थानी हैण्डीक्रा ्ट, दस्तकारी, बुनकरी से देष-दुनिया के लोगों को रुबरु कराने के लिए स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमो में हिस्सा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्रों द्वारा भी जिला स्तर पर उद्योग मेलों, हाट बाजार व फेस्टिवलों का आयोजन कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रीको द्वारा भी षिविरों का आयोजन कर उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला उद्योग केन्द्रों द्वारा जीरो इफेक्ट-जीरो डिफेक्ट व अन्य योजनाओं, निर्यात संवद्र्धन व अन्य योजनाओं की षिविर लगाकर जानकारी दी जा रही है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि हेरिटेज वीक के दौरान खादी व अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह को भी जयपुरवासियों द्वारा उत्साहवद्र्धक रेस्पांस मिला है। बैठक में सचिव खादी बोर्ड से सचिव अल्पा चौधरी, अतिरिक्त निदेषकों में डीसी गुप्ता, एलसी जैन, पीके जैन, संयुक्त निदेषकों में संजीव सक्सैना, एसएस षाह, सीएल वर्मा, पीआर शर्मा, उपनिदेषक एसएल पालीवाल, आरएसडीसी के महाप्रबंधक नायाब खान, रीको, प्रदुषण बोर्ड, बीआईपी, राजसिको के रवि अग्रवाल, राजस्व, बुनकर संघ व उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top