Home » राजस्थान » जयपुर जिले में ग्रामीणों के 70 हजार 513 प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर जिले में ग्रामीणों के 70 हजार 513 प्रकरणों का निस्तारण

👤 admin 4 | Updated on:20 Jun 2017 5:05 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी फ्लेगशिप कार्यक्रम 'राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार के तहत जयपुर जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविरों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर उन्हें लाभांवित किया जा रहा है। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि गत 8 मई से 18 जून तक आयोजित 601 शिविरों में ग्रामीण जनता के 70 हजार 513 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की गई है। जिले के 13 उपखण्ड एवं 16 तहसीलों से सम्बंधित इन शिविरों में तहसीलदारों के स्तर पर 63 हजार 102 तथा एसडीएम,एसीएम के स्तर पर 7 हजार 411 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। श्री महाजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों की प्रगति की सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है, साथ ही आकस्मिक निरीक्षण एवं वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से फील्ड के अधिकारियों से संवाद करते हुए प्रगति पर सतत फोकस किया जा रहा है। आगामी 30 जून तक जारी रहने वाले इन शिविरों में कैम्प प्रभारियों एवं उप प्रभारियों को आने वाले दिनों में और अधिक मेहनत करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविरों में मौके पर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में गत 8 मई से अब तक उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर आयोजित राजस्व लोक अदालतों में 7 हजार 411 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया हैं, इनमें 6343 पुराने एवं 1068 नए प्रकरण शामिल है। एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 882 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 900 प्रकरण निस्तारित करते हुए कैम्पों में लोगों को लाभान्वित किया गया है। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 829, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 453, नामांतरण अपील के 112, रास्ते सम्बंधी 181, इजराय के 210, पत्थर गढ़ी के 155 सहित 3689 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में 63 हजार 102 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है, इनमें एल आर एक्ट 135 के तहत 12 हजार 16, खाता दुरूस्ती के 10 हजार 290 व खाता विभाजन के 3388 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा नकल प्रदान करने के 16 हजार 436 तथा 20 हजार 393 अन्य प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही की गई। सीमाज्ञान के 579 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए सीमाज्ञान के 618 आवेदन भी प्राप्त किए गए।

डोर स्टेप डिलीवरी हेतु ई टेण्डर 3 जुलाई को खोला जायेगा- जयपुर जिला (शहर-ग्रामीण) में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान, चीनी की उचित मूल्य दुकानों को डोर स्टेप डिलीवरी के लिए परिवहनकर्ता की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए ई-टेण्डर आमंत्रित किये है। ई-टेण्डर की डाउन लोडिंग 17 जून को प्रात: 9 बजे प्रारंभ की हो चुकी है एवं निविदा ऑनलाईन प्रस्तुत करने की अन्तिम तारीख 30 जून सांय 6 बजे तक है। ई-टेण्डर के माध्यम से प्राप्त निविदाओं को 3 जुलाई को अपरान्ह तीन बजे खोला जायेगा। इस संबंध में 22 जून को अपरान्ह 03.30 बजे प्री बिड कॉन्फ्रेन्स(बैठक) का आयोजन जिला रसद अधिकारी जयपुर, प्रथम के कक्ष में किया जायेगा। इच्छुक परिवहनकर्ता नियत समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

Share it
Top