Home » राजस्थान » अवैध शराब बिक्री के विरूद्व बडी कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री के विरूद्व बडी कार्यवाही

👤 admin 4 | Updated on:20 Jun 2017 5:06 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। कोटा शहर के थाना अनन्तपुरा पुलिस ने क्षेत्र की जगपुरा बंजारा बस्ती में अवैध शराब बिक्री के विरूद्व बडी कार्यवाही को अंजाम देने में सफलता हासिल की है।

कोटा शहर में 18 जून की रात्रि को जिला पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री अनन्त कुमार के निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री के संबंध में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश फरमाये जाने पर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के संदिग्ध स्थानों की सूचना एकत्रित करने व रेकी हेतु कार्यालय के कानिस्टेबल रघुवीर सिंह 749 को सादा वस्त्रों में रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि सूचना एकत्रित करने के उपरान्त प्रशिक्षु श्रीमती सीमा चौहान आर.पी.एस. वृत चतुर्थ कोटा शहर के नेतृत्व मे अवैध शराब बिक्री के स्थानों पर प्रभावी कार्यवाही के लिये थाना अनन्तपुरा क्षेत्र में जगपुरा बंजारा बस्ती के संदिग्ध स्थानों पर प्रभावी गश्त करने व चैंकिंग करने के निर्देश दिये गये। इस पर थाना अनन्तपुरा क्षेत्र में श्री रामकरण उप निरीक्षक, श्री अजीत सिंह उनि, श्री हकीम बख्स उनि द्वारा चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान मुकदमा नम्बर 252/17 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट 43 बीयर हायवर्ड 5000, 10 क्वाटर विस्की, 13 क्वाटर मैकडॉल विस्की, 13 क्वाटर ड्राईजिन, 10 क्वाटर इम्पीरियल ब्ल्यू, 9 क्वाटर रॉयल स्टैग, 10 देशी शराब क्वाटर, 28 देशी मदिरा क्वाटर, 4050 नगद रुपये शराब बिक्री मुल्जिम राजेन्द्र सोनी पुत्र श्री मोहनलाल सोनी उम्र 48 साल जाति सुनार निवासी अन्ता हाल शांतिनगर अनन्तपुरा। मुकदमा नम्बर 253/17 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट 21 बीयर हायवर्ड 5000, 48 क्वाटर अंग्रेजी शराब, 13 क्वाटर जिन, 6 क्वाटर गोल्ड रेबन, 14 क्वाटर इम्पीरियल ब्ल्यू, 15 क्वाटर रॉयल स्टैग, 4140 नगद रूपये शराब बिक्री मुलजिम रमेशचन्द मेवाडा पुत्र श्री रामनारायण उम्र 52 साल निवासी जगपुरा। मुकदमा नम्बर 254/17 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट 83 बीयर हायवर्ड 5000, 48 क्वाटर अंग्रेजी शराब, 15 क्वाटर इम्पीरियल ब्ल्यू, 56 क्वाटर देशी मदिरा, 215300 नगद रूपये शराब बिक्री मुलजिम 1. गजानन्द बंजारा पुत्र श्री रूपचन्द बंजारा जाति बंजारा उम्र 26 साल निवासी जगपुरा थाना अनन्तपुरा कोटा 2. तेजकरण पुत्र रूपचन्द बंजारा जाति बंजारा उम्र 19 साल निवासी जगपुरा थाना अनन्तपुरा कोटा के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही कर अलग-अलग स्थानों पर चार मुल्जिमान राजेन्द्र सोनी, रमेशचन्द मेवाडा, गजानन्द बंजारा व तेजकरण बंजारा को गिरतार किया जाकर भारी मात्रा में नगदी व शराब बरामद की गई।

Share it
Top