Home » राजस्थान » 30 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, स्विट कार में एस्कोटिंग कर रहे दो सहित 4 गिरफ्तार

30 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, स्विट कार में एस्कोटिंग कर रहे दो सहित 4 गिरफ्तार

👤 admin 4 | Updated on:21 Jun 2017 3:20 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। बाड़मेर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत साईबर सेल द्वारा पचपदरा के पारस सर्किल पर नाकाबंदी दौरान जोधपुर की तरफ से आ रही सफेद रंग की स्वीफ्ट गाडी को इशारे से रुकवाया तो गाडी की डिक्की में 10 कार्टून अवैध शराब भरी हुई पाई गई। उसी के पीछे जोधपुर की तरफ से आ रहे ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर चैक किया तो ट्रक में चण्डीगढ व हिमाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के 630 कार्टून भरे हुए पाये गये। पुलिस ने शराब जब्त कर मुल्जिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 99/2017 धारा 14/57, 19/54, 54, 54डी आबकारी अधिनियम में दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई। बाडमेर के पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि स्विफ्ट गाडी की नम्बर प्लेट पर जीजे 01 आरए 8871 नम्बर लिखे हुए पाये तथा गाडी में बैठे दो शक्स का नाम पता पूछने पर तो प्रकाश कुमार पुत्र वरिगाराम जाति विशनोई निवासी चितलवाना पुलिस थाना चितलवाना व सुरेश कुमार पुत्र श्री हरिराम जाति विशनोई निवासी खारा पुलिस थाना करडा जिला जालोर होना बताया व गाडी की डिक्की में 10 कार्टन अवैध शराब भरी हुई पाई गई। उन्होंने बताया कि साईबर सैल बाड़मेर ने मुखबिर की इत्तला पर श्री देवेन्द्रसिह कविया उ.नि. थानाधिकारी पचपदरा मय श्री राजुसिह सउनि ,श्री बृजमोहन सउनि, हैड कानि सुरतानसिह 888, कानि रमेश कुमार 594, परशुराम 694 कन्हैयालाल 962, कानि दुलाराम 1126, कानि संजय कुमार 1235, कानि धर्मवीर 1238 व कानि करनाराम 193 की टीम द्वारा वक्त प्रात: 05.30 एएम पर नाकाबन्दी वक्त 6.00 एएम पर जोधपुर की तरफ से आ रही सफेद रंग की स्वीफट गाडी को इशारा देकर रुकवाया तथा गाडी की नम्बर प्लेट को चैक किया तो गाडी की नम्बर प्लेट पर जीजे 01 आरए 8871 नम्बर लिखे हुये पाये तथा गाडी में दो शक्स बैठे हुये मिले जिनका नाम-पता पूछा तो प्रकाश कुमार पुत्र वरिगाराम जाति विशनोई निवासी चितलवाना पुलिस थाना चितलवाना व सुरेश कुमार पुत्र श्री हरिराम जाति विशनोई निवासी खारा पुलिस थाना करडा जिला जालोर होना बताया व गाडी की डिक्की में 10 कार्टन अवैध शराब भरी हुई पाई गई जिसपर दोनो से पुछताछ करने पर बताया कि हिसार हरियाणा से गाडी नम्बर आर जे 13 जीबी 1113 मे शराब भरकर गुजरात ले जाने हेतू जा रहे है जो ट्रक हमारे पीछे-पीछे चालक मंगतराम व खलासी ध्यानसिह लेकर आ रहे है। इसी दौरान वक्त 6.20 एएम पर जोधपुर की तरफ से एक ट्रक गाडी नम्बर आर.जे. 13 जी.बी. 1113 आती हुई दिखाई दी जिसको ईशारा देकर रूकवाया तो गाडी में चालक सहित दो जने बैठे हुयें मिले। जिनको नाम पता पुछा तो मंगतराम पुत्र श्री रामचन्द्र जाति हरिजन निवासी संत नगर अबोहर जिला फाजिल्का व ध्यानसिह पुत्र जरनैल सिह जाति जट सिख निवासी श्शहीद भगतसिह नगर अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब होना बताया गहनता पूर्वक पुछने पर गाडी में अंग्रेजी शराब भरी होना बताया, जो शराब प्रकाश व सुरेश कुमार की होना बताया ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर चैक किया तो ट्रक में चण्डीगढ व हिमाचल प्रदेश निर्मित अगं्रेजी शराब के 630 कार्टून भरे हुए पाये गये जिस पर उक्त प्रकाश कुमार, सुरेश कुमार, मंगतसिह व ध्यानसिह को गिरफतार किया गया ।

Share it
Top