Home » राजस्थान » बारिश ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कई राज्यों में कहर जारी

बारिश ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कई राज्यों में कहर जारी

👤 Veer Arjun | Updated on:16 Sep 2019 5:22 AM GMT

बारिश ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कई राज्यों में कहर जारी

Share Post

बारिश ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कई राज्यों में कहर जारीराजस्‍थान/मध्‍य प्रदेश। सितंबर के मध्य में भी देश भर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अभी भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। देश भर के कई हिस्सों मे बारिश के कारण तबाही का मंजर बना हुआ है। राजस्थान में बारिश के कारण कोटा बैराज से पानी छोड़ा गया है। इस के बाद कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. कोटा बैराज से साढ़े पांच लाख क्यूसेक पानी को भी छोड़ा गया है. इसमें पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश और गुजरात में बारिश कहर बनकर बरस रही है. इन राज्यों के कुछ हिस्सों में भी अलर्ट किया गया है.

इसके बाद बैराज के 18 गेटों को खोला गया. प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ में लगातार जारी बारिश से आफत आई हुई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर निचले इलाकों को खाली कराने के निर्देश दे दिए हैं.

वहीं बचाव कार्य के लिए NDRF की टीमों को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है. वहीं मध्यप्रदेश के 11 जिलों में बारिश के लिए अब भी रेड अलर्ट जारी है.

मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, राजगढ़, धार, झाबुआ में तेज बारिश की संभावना है. विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है.

इसके अलावा राज्य के गांधी सागर बैराज के गेट खुलने और भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है. चंबल नदी के किनारों पर बसे 12 अस्थायी बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. कई घर पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं.

वहीं गुजरात में भी भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. बारिश के कारण देर रात 2 दर्जन लोगों को अलग-अलग अस्थायी बस्तियों से रेस्क्यू किया गया.

बिजली गिरने की भी आशंका

बिहार, झारखंड और ओडिशा के भी कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. ऐसे में बारिश होने की संभावना भी लगातार बनी हुई है. इन इलाकों में बिजली गिरने की संभावनाएं बनी हुई हैं. लोगों को सावधान और अलर्ट रहने को कहा गया है।

Share it
Top