Home » राजस्थान » आजादी के 72 साल बाद भी अंधेरे में डूबा है इस राज्य का ये गांव

आजादी के 72 साल बाद भी अंधेरे में डूबा है इस राज्य का ये गांव

👤 manish kumar | Updated on:20 Sep 2019 8:41 AM GMT

आजादी के 72 साल बाद भी अंधेरे में डूबा है इस राज्य का ये गांव

Share Post

जयपुर। मोदी सरकार देश के गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का दावा करती है. लेकिन राजस्थान में एक गांव ऐसा भी है, जहां आजादी के 72 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है।

इस गांव में अभी तक ना कोई खंभा गड़ा है, ना ही कोई तार बिछाया गया है. बल्ब का नाम तो सिर्फ उन्होंने लोगों की जुबानी ही सुना है. इस गांव के 23 परिवार दिन में सूरज और रात में ढिबरी को ही अपनी किस्मत मानकर जी रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित निम्बाहेड़ा कला गांव की, जहां के लोग आज भी बिजली की रोशनी से कोसों दूर हैं. देश को आजादी मिले 72 साल हो चुके हैं. लेकिन यहां के 23 परिवारों को आज भी बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचा है.

गांव के 13 भील परिवार और 10 मुस्लिम परिवार को बिजली कनेक्शन की दरकार है. ये परिवार कई बार जिला कलेक्टर से भी अर्जी लगा चुके हैं लेकिन उन्होंने भी इनकी पीड़ा नहीं सुनी. पीड़ित परिवारों ने कहा कि हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

अजमेर विद्युत वितरण निगम भीलवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता दुर्गेश कुमार सेन कहते हैं कि निम्बाहेड़ा कला गांव के इन लोगों ने आवेदन कहा कर रखा है. उसकी रसीद लेकर भीलवाड़ा दीनदयाल ऑफिस में इनको भेज दें. जांच होगी कि इन्हें क्यों अभी तक कनेक्शन नहीं मिला.

अजमेर विद्युत वितरण निगम बनेड़ा के कनिष्ठ अभियंता बनेड़ा खेमराज मीणा का कहना है कि आवेदन के बाद भी बिजली कनेक्शन से वंचित परिवार के लोगों को रसीद लेकर आप विद्युत वितरण निगम कार्यालय बनेड़ा भिजवा दें. उनकी फाइल ढूंढी जाएगी और कनेक्शन नहीं मिलने के कारणों की जांच की जाएगी।

Share it
Top