Home » राजस्थान » एटीएम पर 60 लाख लूटने वाले जीतू के नक्सलियों से सम्बंध , एके-47 के लिए दिए 23.5 लाख

एटीएम पर 60 लाख लूटने वाले जीतू के नक्सलियों से सम्बंध , एके-47 के लिए दिए 23.5 लाख

👤 manish kumar | Updated on:3 Oct 2019 4:39 AM GMT

एटीएम पर 60 लाख लूटने वाले जीतू के नक्सलियों से सम्बंध , एके-47 के लिए दिए 23.5 लाख

Share Post

चित्तौडग़ढ़ । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में प्रतापनगर स्थित एटीएम से अगस्त माह में नकदी डालने के दौरान निजी कम्पनी के कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची झोंक और फायरिंग कर 60 लाख रुपये की नकदी लूट ले जाने के मामले का खुलासा हो गया है। जीतू गैंग ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था।

मूलत: जयपुर में रहने वाले जीतू के नक्सलियों से सम्बंध थे। दो एके-47 राइफल के लिए यह नक्सली कमांडर को अब तक करीब 23 लाख 50 हजार रुपये की राशि दे चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है तथा इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह खुलासा चित्तौडग़ढ़ पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बुधवार शाम पत्रकार वार्ता में किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत तीन अगस्त को प्रतापनगर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में नकदी डालने के दौरान कर्मचारियों पर फायर कर 60 लाख रुपये की नकदी लूट ले गए थे। इस सम्बंध में पुलिस ने राजसमंद से प्रोडक्शन वारंट के जरिए जयपुर के सांभर लेक थानान्तर्गत कवरासां निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ बाबा उर्फ प्रदीपसिंह पुत्र स्व. दरबारसिंह को गिरफ्तार किया। इससे पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि इसने अपने तीन अन्य साथियों के संग वारदात को अंजाम दिया, जिनमें इसका चचेरा भाई भी है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इसके नक्सलियों से सम्बंध हैं। आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम जिले के धनवंची गांव की नक्सली कमांडर ममतांग से यह मिल चुका है। इसने दो एके-47 राइफल के लिए उसे अब तक 23.5 लाख रुपये दे चुका है। चित्तौडग़ढ़ में हुई वारदात में इसके हिस्से में आई राशि में से भी इसने रुपये नक्सली कमांडर को दिए हैं। पुलिस इससे और भी पूछताछ में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसे गत 25 सितम्बर को गिरफ्तार किया था। तब से ही यह पुलिस रिमांड पर है। गुरुवार को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर इसे न्यायालय में पेश कर पुन: रिमांड मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि जीतू ने अपने साथी जयपुर के कंवरासा निवासी रणजीत पुत्र किशनसिंह राजपूत, दातारामगढ़ थानान्तर्गत श्यामपुरा निवासी अजय पुत्र जगदीश प्रसाद धायल व महाराष्ट्र के उमरठी निवासी मोंटी के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को नामजद कर लिया, जिनकी गिरफ्तारी व नकदी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित शातिर क्रिमिनल है और इसके खिलाफ हत्या, लूट, जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में 41 प्रकरण दर्ज है। एजेंसी/हिस

Share it
Top