Home » राजस्थान » अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर भाजपा ने दिया राज्यपाल को ज्ञापन

अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर भाजपा ने दिया राज्यपाल को ज्ञापन

👤 manish kumar | Updated on:11 Oct 2019 5:03 AM GMT

अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर भाजपा ने दिया राज्यपाल को ज्ञापन

Share Post

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में गुरुवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल राज्यपाल कलराज मिश्र से मिला और ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर पूनिया ने कहा कि राजस्थान के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में अतिवृष्टि एवं टिड्डी दल के हमले के कारण किसानों की 80-100 प्रतिशत तक फसल खराब हो गई है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है और राज्य सरकार की लापरवाही के कारण अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया गया है, जिसके कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। प्रदेश में अतिवृष्टि एवं टिड्डी दल से किसानों की खराब हुई फसल का जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल के आग्रह किया है कि किसानों की बर्बाद हुई फसल की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने तथा उन्हें उचित मुआवजा दिलवाने के लिए सरकार को निर्देशित करें।

प्रतिनिधिमण्डल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, विधायक निर्मल कुमावत, नरपतसिंह राजवी, रामलाल शर्मा, पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अलका गुर्जर, राजेन्द्र गहलोत, शैलाराम सारण, ओमप्रकाश यादव मौजूद थे। हिस

Share it
Top