Home » राजस्थान » मारवाड़ समारोह: सूर्य आराधना के साथ रंगारंग शुरूआत

मारवाड़ समारोह: सूर्य आराधना के साथ रंगारंग शुरूआत

👤 manish kumar | Updated on:12 Oct 2019 11:18 AM GMT

मारवाड़ समारोह: सूर्य आराधना के साथ रंगारंग शुरूआत

Share Post

जोधपुर । पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की साझा मेजबानी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मारवाड़ समारोह का शनिवार को सूर्योदय के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानूप्रताप ने बताया कि सूर्य आराधना से शनिवार को दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ हुआ। मेहरानगढ़ दुर्ग की जयपोल पर प्रात: 6 बजे सूर्य आराधना के बाद हैरिटेज वॉक निकाली गई। सहायक निदेशक सरिता फिरौदा ने बताया कि हैरिटेज वाक में गाइड, राबिन हुड आर्मी, रोटरी क्लब, लाल आंगी गेर व अन्य कलाकार, चौपासनी स्कूल के विद्यार्थी राजस्थानी साफों से सजे-धजे लोग शहर के हैरिटेज स्थलों से वाक करते निकले तो यहां की विरासत की स्मृतियां जीवंत हो उठी। विभिन्न स्थलों से वाक करते हुए नगर के परंपरागत व हृदयस्थल घंटाघर में यह वॉक संपन्न हुई।

शोभायात्रा का स्वागत और करतब

घंटाघर से स्टेडियम तक आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार शहर के प्रमुख मार्गो से झांकियों के रूप में उम्मेद स्टेडियम में पहुंचे। उम्मेद राजकीय स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ऊंटों के दस्ते ने कभी नृत्य की मुद्रा में, तो कभी सीमा की रक्षा में तो कभी तरह-तरह की आकृति में अपने फन से हमारे मन को गुदगुदाया। पूरे विश्व में केवल सीमा सुरक्षा बल के पास ही यह अनूठा कैमल कन्टीजेन्ट है जो कि हर साल गणतन्त्र दिवस की परेड में भाग लेता है और राजपथ की शोभा बढ़ाता है। राजस्थानी धुनों पर कदम से कदम मिलाकर राष्ट्रपति भवन से लाल किले तक की परेड में हिस्सा लेकर रेगिस्तानी जहाज ने अपनी अनूठी छाप छोड़ी है।

मूंछों के ताव देकर बढ़ाया अपना गौरव

उम्मेद स्टेडियम में सजे समारोह के आकर्षणों में मूंछ प्रतियोगिता, साफा प्रतियोगिता और मिस मारवाड़ आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं रस्साकशी, मटका फोड़, बैंडवादन व कैमल टेटू शो भी हुए। समारोह का आकर्षण का केन्द्र 'मारवाड़ श्री', मिस मारवाड़ व अन्य रोचक प्रतियोगिकता रही। इसके साथ ही मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधना, रस्सा कस्सी, मटका रेस, बैंड प्रतियोगिता भी हुई। मण्डोर में सायं साढ़े 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या की छटा बिखरेगी। राज्य के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार देशी विदेशी पर्यटकों व दर्शकों को अभिभूत करेंगे। राजेन्द्र परिहार के शहनाई वादन से शुरू इस सांस्कृतिक संध्या में मौलिक शाह समूह कलाकारों का शक्ति तांडव नृत्य की प्रस्तुति होगी। भरतपुर के गफरूद्दीन साथी भपंग वादन की प्रस्तुति देंगे। पादरला-पाली की लीलादेवी तेरहताली नृत्य की प्रस्तुति देगी। भरतपुर के विष्णुदत्त शर्मा पार्टी मयूर नृत्य एवं फूलों की होली प्रस्तुत करेंगे। हिस

Share it
Top