Home » राजस्थान » सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से भारत मजबूत: अमित

सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से भारत मजबूत: अमित

👤 manish kumar | Updated on:23 Oct 2019 5:53 AM GMT

सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से भारत मजबूत: अमित

Share Post

जैसलमेर । सीमा सुरक्षा बल सीमान्त मुख्यालय राजस्थान के महानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने कहा कि जैसलमेर सीमा पर हम सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत है। ड्रोन को लेकर भी हम सजग है। सीमा पार पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को लेकर बीएसएफ सजग एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस है। वे दो दिन तक सीमा का दौरा करने के बाद मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने जैसलमेर (उत्तर) से लगती भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा की सीमा चौकियों का दौरा कर सुरक्षा सम्बन्धी इतंजामों का जायजा लिया व सीमा पर तैनात जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया। इस दौरान विश्वविख्यात तनोट माता के दर्शन कर अमन चैन व खुशहाली की कामना की।

आईजी अमित लोढ़ा ने बताया कि सीमाओं का जायजा लेने के बाद हमने पाया कि हमारे जवान हर मौसम परिस्थितियों मे मुस्तैदी से डटे है। पश्चिमी सीमा पर भी चुनौती ज्यादा है पर बीएसएफ अच्छा काम कर रही है। हाल ही में कम्प्यूटर सेन्टर भी खोला गया। बीएसएफ ने घर आंगन योजना शुरू की जिसमें सीमा पर स्थित ग्रामीण एवं उनके बच्चों को जीवन स्तर सुधारने के प्रयास किये जा रहें है। उन्हें कम्प्यूटर, दैनिक क्रियाकलापों एवं शिक्षा से जुड़े कार्यों पर काम किया जा रहा है। सीमा पर जवानों के लिए पानी की व्यवस्था को लेकर गृह मन्त्री से भी बात हुई थी। अब 28 बीओपी पर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। आईजी लोढ़ा ने कहा की हम पिछले कई दिनों से टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहे है। गृहमंत्री का निर्देश है कि जो इलाके सेंसिटिव है, उन पर मेन पावर के साथ टेक्नोलॉजी को बढ़ाया जाए।

राजस्थान के पश्चिमी सीमा पर सेना अलर्ट:

राजस्थान के पश्चिमी सीमा पर एक दम अलर्ट है। तमाम सुरक्षा एजेंसिया, एयरफ़ोर्स, सेना के साथ मिलकर काम कर रहे है। राजस्थान के सीमा पर कोई भी हरकत नहीं होगी। लोढ़ा ने कहा कि जवानों में किसी प्रकार कर तनाव ना हो, उनका मोराल हाई हो, उसके लिए कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की मन की बात की तरह हमने एक नया कॉन्सेप्ट घर की बात शुरु किया हैं जिसमें हर रविवार को सीमा चैकियों पर सभी जवान अधिकारी मिल बैठ कर एक दूसरे की घर की समस्याओं पर बात करते हैं। दुनिया में हरेक के साथ कुछ ना कुछ समस्याएंं होती रहती हैं जिन्हें मिल बैठकर सुलझाया जा सकता हैं, उसी तरह बीएसएफ के जवानों के लिए हमने घर की बात कॉन्सेप्ट शुरु किया हैं जिनमें आपबीती बाते होती हैं, मन हल्का होता हैं और हमारे लिए जो संभव होता हैं उनका समाधान निकालने की कोशिश करते हैं। सभी जवानो का मोराल हाई हैं, सभी चैकियो पर जितना समय निकलता हैं, वे बॉलीबाल खेलते हैं, योगा करते हैं और तनाव मुक्त रहकर सीमा चैकसी करते हैं।

कई सीमा चौकियों का विजिट:

मंगलवार को आईजी लोढ़ा ने जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज इलाके में मुरार सहित अन्य कई सीमा चैकियों का विजिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सेक्टर साऊथ के डीआईजी राजेश कुमार व कमाण्डेंट 18 बीएसएफ एमकेनेग्गी आदि अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आधुनिक तकनीकी का सहारा लेने के बारे में भी जानकारी दी। बल में चल रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्याएं सुनी और उन्हें सीमा पर हमेशा मुस्तैद रहने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर किसी भी तरह की गतिविधियों पर निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने तमाम विषम व कठोर परिस्थितियों में डटे रहने के लिए सीमा प्रहरियों की सराहना की। हिस

Share it
Top