Home » राजस्थान » तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, पौन किलो गांजा बरामद

तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, पौन किलो गांजा बरामद

👤 manish kumar | Updated on:18 March 2020 10:18 AM GMT

तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, पौन किलो गांजा बरामद

Share Post

जयपुर। जयपुर शहर में पुलिस कमिशनरेट द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस टीम ने खोनागोरिया, जवाहर नगर सहित हरमाडा में अवैध मादक प्रदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब पौन किलों गांजा बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपित महिला तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

गांजा बेचती पकडी गई महिला

खो नागोरियान थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित मीणा पालडी जेडीए कॉलोनी में एक महिला अवैध मादक प्रदार्थ गांजे की सप्लाई कर रही है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर इलाके में दबिश देकर लच्छी देवी सांसी (30) निवासी सांसियो की ढाणी हीरावाला कानोता को गिरफ्तार कर उसके पास से 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

300 ग्राम गांजा सहित महिला को दबोचा

इधर हरमाडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 300 ग्राम गांजा सहित एक महिला को धरदबोचा है।

थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित राजावास गांव में एक महिला नशेडियों को छोटी छोटी पुडिया बना कर गांजा बेच रही है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची घेराबंदी करते हुए रीना सांसी (29) पत्नी ऋषि निवासी उच्चेन जिला भरतपुर हाल राजावास को पकड कर उसके पास से 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

58.650 ग्राम गांजा,12 हजार रुपये की सहित महिला तस्कर आई गिरफ्त में

वहीं जवाहर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 58.650 ग्राम गांजा,12 हजार रुपये सहित महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि टीला नम्बर दो कच्‍ची बस्‍ती जवाहर नगर रहने वाली आरोपित महिला तस्कर ममता को 58.650 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने महिला से गांजा ब्रिकी के करीब 12 हजार रुपये भी बरामद किए गए है। पुलिस ने पकडी गई तीनों महिला तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है। पूछताछ में कई अन्य वारदातों की खुलने की आंशका जताई जा रही है।

Share it
Top