Home » राजस्थान » जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने लागू किया नियम: नो मास्क नो ऐन्ट्री

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने लागू किया नियम: नो मास्क नो ऐन्ट्री

👤 manish kumar | Updated on:23 Sep 2020 12:27 PM GMT
Share Post

जयपुर। राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता देख अब जयपुर पुलिस कार्यालयों में नो मास्क नो एंट्री प्रणाली को लागू किया गया है। अकेले पुलिस मुख्यालय में जांच हुए लोगों में 158 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। लेकिन अभी तक पुलिस मुख्यालय चल रहा है। जबकि सबसे बड़ी शाखा अपराध का अधिकतर स्टाफ कोरानो सक्रमित है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय,पुलिस उपायुक्त कार्यालय और थानों में कोई भी व्यक्ति जाएगा उसको बिना मास्क के कोई ऐन्ट्री नही मिलेगी। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर आमजन से मास्क का प्रयोग करवाने के लिए पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जो लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। एपिडेमिक एक्ट के तहत चालान काटे जा रहे हैं। इसके लिए बकायदा प्रत्येक थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है। छोटे थानों में चार अधिकारियों की टीम और बड़े थानों में छह अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। जो सार्वजनिक स्थलों पर घूम कर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेगी।

अब होगे मुकदमें दर्ज

मास्क नही लगाकर और भीड़ इकठ्ठी करने वालों के खिलाफ अब पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। जिसे तरह राज्य में लगातार मरीज मिले रहे उसको काबू में करने के लिए पुलिस बिना मास्क और भीड़ इकठ्ठी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को लेकर जयपुर पुलिस ने तो आदेश तक जारी कर दिए है।

Share it
Top