Home » राजस्थान » राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल दसवीं और बाहरवीं का परिणाम जारी

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल दसवीं और बाहरवीं का परिणाम जारी

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Dec 2021 9:07 AM GMT

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल दसवीं और बाहरवीं का परिणाम जारी

Share Post

जयपुर। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को शिक्षा संकुल राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं और बाहरवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। दसवीं का परिणाम 37.83 फीसदी और बाहरवीं का परिणाम 64.31 फीसदी रहा है। दोनों कक्षाओं में अंकों के लिहाज से बेटियों ने बाजी मारी है।

परिणाम के अनुसार दसवीं कक्षा में बालिका वर्ग में पूजा चौधरी पहले और भावना यादव दूसरे स्थान पर रही। छात्र वर्ग में मुकेश कुमार पहले और विनोद मालव दूसरे स्थान पर रहे। जबकि कक्षा 12 में बालिका वर्ग में पहले स्थान पर हर्षा और दूसरे स्थान पर लक्ष्मी रही। वहीं बालक वर्ग में पहले स्थान पर योगेश कुमार पहले और अनमोल जोशी दूसरे स्थान पर रहे. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को फोन पर बधाई दी है।

स्टेट ओपन की दसवीं कक्षा का परिणाम इस बार 37.83 फीसदी रहा है, जबकि बारहवीं कक्षा का परिणाम 64.31 फीसदी रहा है। इस साल पहली बार दसवीं और बाहरवीं कक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया गया है।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एक लड़का पढ़ता है तो वह अकेला पढ़ता है, लेकिन एक महिला पढ़ती है तो तीन परिवारों को शिक्षा का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा, लगातार बालिकाएं परिणाम में आगे आ रही हैं, लड़कों का पढ़ाई में मन कम होता जा रहा है। लडके या तो खेलने या मोबाइल में मन लगा रहे हैं, परिजनों को इस पर भी ध्यान देना चाहिए।

सरकारी स्कूलों में नामांकन बढने पर मंत्री कल्ला ने कहा, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से नामांकन बढ़ा है। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है और अभिभावकों का सरकारी स्कूलों की तरफ विश्वास बढ़ा है। इस मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री ज़ाहिदा खान भी उपस्थिति रहीं।


Share it
Top