Home » धर्म संस्कृति » नवरात्रि पर कामाख्या धाम में कुमारी पूजन का जबरदस्त उत्साह

नवरात्रि पर कामाख्या धाम में कुमारी पूजन का जबरदस्त उत्साह

👤 manish kumar | Updated on:3 Oct 2019 9:52 AM GMT

नवरात्रि पर कामाख्या धाम में कुमारी पूजन का जबरदस्त उत्साह

Share Post

गुवाहाटी । राजधानी के नीलांचल पहाड़ पर स्थित शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले कुमारी पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। कुमारी पूजन प्रतिपदा से आरंभ होता है और दसमी तक निरंतर चलता है। गुरुवार को शुक्ल पंचमी के मद्देनजर पूरे विधि-विधान के साथ पांच कुमारी कन्याओं की पूजा-अर्चना की गई।

कामाख्या धाम में आयोजित होने वाले विभिन्न उत्सवों में दुर्गा पूजा भी प्रमुख है। नवरात्रि के दौरान यहां 15 दिन पहले से ही पूजा शुरू हो जाती है। इस बार भी गत रविवार से ही कामाख्या धाम में नवरात्रि का उत्सव का आरंभ हो गया है। कामाख्या धाम में पंचमी तिथि के अवसर पर मां स्कंदमाता की पूजा होती है।

ज्ञातव्य है कि कामाख्या धाम 51 शक्तिपीठों में प्रमुख माना जाता है। यहां पर नवरात्रि के अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। दुर्गा पूजा के मद्देनजर माता रानी के दर्शन की समय-सारणी में भी बदलाव किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर कामाख्या धाम में विशेष रूप से कुमारी पूजन किया जाता है। मान्यता है कि महामाया देवी सर्वदा इसी स्थान पर कुमारी के रूप में विराजमान हैं। देवी तीर्थ कामाख्या धाम में कुमारियों को दुर्गा के रूप में पूजा जाता है। लोगों को विश्वास है कि कुमारी पूजा से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि के पहले दिन से ही कामाख्या धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

नवरात्रि के मौके पर पूरे मंदिर को फूलों से बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर की छटा देखते ही बनती है। नवरात्रि के मद्देनजर पूजा के समय में भी परिवर्तन किया गया है। मंदिर के द्वार खुलने और बंद होने के समय में बदलाव हुआ है। एजेंसी/हिस

Share it
Top