Home » खास खबरें » सुख शांति और समृद्धि के लिए, सावन महीने में इन उपायों को कर पा सकते हैं इन ग्रह दोषों से छुटकारा

सुख शांति और समृद्धि के लिए, सावन महीने में इन उपायों को कर पा सकते हैं इन ग्रह दोषों से छुटकारा

👤 Veer Arjun | Updated on:20 July 2023 11:55 AM GMT

सुख शांति और समृद्धि के लिए, सावन महीने में इन उपायों को कर पा सकते हैं इन ग्रह दोषों से छुटकारा

Share Post

नई दिल्ली। Sawan 2023: सावन के माह में इन उपायों को करने से ना सिर्फ रोग, बल्कि ग्रह दोष से भी मुक्ति मिलती है. आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है यह उपाय?

सावन का पवित्र महीना चल रहा है. शिवभक्त लाखों की संख्या में शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं. इस महीने में सनातन धर्म को मानने वाले लोग भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय करते हैं. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से अगर आराधना की जाए तो जातक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें सावन के महीने में करने से सुख शांति और समृद्धि के साथ-साथ आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है.

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि सावन के पवित्र महीने में भगवान देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त अनेक प्रकार के उपाय करते हैं, लेकिन इसी सावन के महीने में अगर जातक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ उपाय है तो उसे विवाह में आ रही अर्चन दूर होंगी, धन संबंधी समस्या दूर होगी, दांपत्य जीवन में मिठास आएगी, आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.

आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो करें यह उपाय

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, धन की समस्या है तो फिर आप सावन में प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें. मान्यता है कि जो भी भक्त सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करता है, रुद्राभिषेक करता है. उसकी समस्त मनोकामना पूरी होती है. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.

रोगों से मुक्ति के लिए

अगर आपके परिवार में किसी को कई तरीके के रोग हैं और उससे आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो सावन में प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव के मंदिर में रुद्राभिषेक करते समय घी का दीपक जलाएं, केसर युक्त चावल मिलाकर खीर बनाकर भगवान भोले और माता पार्वती को भोग लगाएं. ऐसा करने से रोगों से मुक्ति मिलती है.

धन प्राप्ति के लिए

अगर आप अपने व्यवसाय में उन्नति करना चाहते हैं तो सावन में चांदी की बिछिया अथवा पायल माता पार्वती को अर्पित करें. इसके अलावा केसर मिश्रित खीर का भोग लगाएं. ऐसा करने से ना सिर्फ नौकरी तथा व्यवसाय में वृद्धि होगी, बल्कि धन प्राप्ति के भी मार्ग खुलेंगे.

दांपत्य जीवन में मिठास के लिए

अगर आपके दांपत्य जीवन में कई सारी अड़चनें आ रही हैं और आप आए दिन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो सावन के महीने में पति-पत्नी एक साथ मिलकर भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक या रुद्राभिषेक करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा और जीवन में आ रही तमाम परेशानियां दूर हो जाएंगी.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं)

Share it
Top