Home » खास खबरें » उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक बार फिर पैसे का लालच देकर कन्वर्जन का खेल आया सामने

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक बार फिर पैसे का लालच देकर कन्वर्जन का खेल आया सामने

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Aug 2023 9:25 AM GMT

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक बार फिर पैसे का लालच देकर कन्वर्जन का खेल आया सामने

Share Post

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक बार फिर चंगाई सभा के नाम पर कन्वर्जन का खेल सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि महाराजगंज थाना क्षेत्र में शिवशंकरी महेशपुर गांव में भूत-प्रेत बाधा दूर करने और पैसे का लालच देकर कन्वर्जन कराया जा रहा है।

इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी। पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। मौके से ईसाई समुदाय से जुड़ी किताबें और प्रचार सामग्री पुलिस ने बरामद किया है।

एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही महराजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। भीड़ का फायदा उठाकर सभा का आयोजन करा रहे कुछ पुरुष फरार हो गए। पुलिस टीम उनको तलाश रही है। महिलाओं से पूछताछ के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

ईसाई समुदाय से जुड़ी चीजें मौके पर मिली हैं। ग्रामीणों को भूत-प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर इकठ्ठा किया गया था। गरीबी के पीछे भूत-प्रेत का होना बताकर लोगों को इकठ्ठा किया जाता है। चंगाई सभा में ऐसी बाधाओं को दूर करने का दावा कर कन्वर्जन के खेल में फंसाया जाता है। पैसे का प्रलोभन देकर ब्रेनवॉश किया जाता है। आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में इन दिनों कन्वर्जन से जुड़े कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं।

Share it
Top