Home » खास खबरें » बॉडी में वेस्ट प्रोडक्ट बढ़ने से हो सकती हैं ये खतरानाक बीमारी, जाने इसके लक्षण व बचाव के उपाय

बॉडी में वेस्ट प्रोडक्ट बढ़ने से हो सकती हैं ये खतरानाक बीमारी, जाने इसके लक्षण व बचाव के उपाय

👤 Veer Arjun | Updated on:24 Aug 2023 11:09 AM GMT

बॉडी में वेस्ट प्रोडक्ट बढ़ने से हो सकती हैं ये खतरानाक बीमारी, जाने इसके लक्षण व बचाव के उपाय

Share Post

यूरिक एसिड बॉडी में बनने वाला वेस्ट प्रोडक्ट है जो हम सभी की बॉडी में बनता है। इसका बनना और फिर बॉडी से बाहर निकल जाना नैचुरल प्रोसेस है। किडनी इन टॉक्सिन को फिल्टर करके यूरीन के जरिए बॉडी से बाहर निकालती है। कुछ लोग डाइट में लापरवाही बरतते हैं जिसकी वजह से उनकी बॉडी में प्यूरीन नाम के रसायन की मात्रा बढ़ने लगती है। डाइट में प्यूरीन का अधिक सेवन करने से यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। अगर लम्बे समय तक प्यूरीन डाइट पर कंट्रोल नहीं किया जाए तो ये टॉक्सिन जोड़ों में क्रिस्टल के रुप में जमा होने लगते हैं जिसे हाइपरयुरिसीमिया कहा जाता है जो गाउट का खतरा बढ़ाता है।

आप जानते हैं कि यूरिक एसिड हाई रहने से सिर्फ गाउट का ही खतरा नहीं बढ़ता बल्कि ब्लड शुगर हाई होने का खतरा भी अधिक रहता है। 2019 की रिसर्च के मुताबिक हाइपरयुरिसीमिया डायबिटीज और उससे संबंधित जटिलताओं के विकास से जुड़ा हुआ है। हेल्थलाइन के मुताबिक हाई ब्लड शुगर वाले लोग जैसे कि प्रीडायबिटीज या डायबिटीज से पीड़ित लोगों में भी हाइपरयुरिसीमिया का खतरा बढ़ जाता है।

जिन लोगों का यूरिक एसिड हाई रहता है वो अपने ब्लड शुगर की जांच जरूर कराएं। अगर आपको डायबिटीज नहीं है लेकिन यूरिक एसिड हाई रहता है तो भी शुगर की जांच जरूर कराएं। हाई यूरिक एसिड के मरीज यूरिक एसिड को कंट्रोल करें और ब्लड शुगर से बचाव करने के लिए डाइट का खास ध्यान रखें। यूरिक एसिड के मरीज बॉडी में बढ़ने वाले टॉक्सिन को कंट्रोल करने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करें ताकि शुगर जैसी क्रॉनिक बीमारी से बचाव किया जा सके।

एक रिसर्च के मुताबिक जिन लोगों का यूरिक एसिड हाई रहता है उनकी हड्डियों में दर्द, जोड़ों में दर्द और टिशूज डैमेज होने का खतरा अधिक रहता है। यूरिक एसिड कई क्रॉनिक बीमारियों जैसे किडनी डिजीज, हार्ट डिजीज, टाइप 2 डायबिटीज,हाई ब्लड प्रेशर और फैटी लीवर का खतरा भी बढ़ा सकता है।

प्यूरीन डाइट से परहेज करें

आपका यूरिक एसिड हाई रहता है तो आप प्यूरीन डाइट से परहेज करें। प्यूरीन युक्त खाद्य पदार्थों में मांस,समुद्री भोजन,सब्जियां,रेड मीट, जानवरों के मांस की किडनी,मछली,हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप,शराब, खासकर बियर और कस्तूरा का सेवन करने से परहेज करें। प्यूरीन डाइट पर कंट्रोल करके आप यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं।

वजन को कम करें

जिन लोगों का यूरिक एसिड हाई रहता है वो वजन को कम करें और बॉडी को एक्टिव रखें। वजन कम करने के लिए रोजाना वर्कआउट करें। वजन कम करके आप यूरिक एसिड के साथ ही डायबिटीज से भी बचाव कर सकते हैं।

डाइट में विटामिन सी को करें शामिल

विटामिन सी का सेवन इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करता है और बॉडी को हेल्दी रखता है। जिन लोगों का यूरिक एसिड हाई रहता है वो विटामिन सी वाली डाइट का सेवन करें। विटामिन सी से भरपूर चेरी,नींबू और खट्टे फल यूरिक एसिड को कंट्रोल करते हैं साथ ही ब्लड शुगर का जोखिम भी कम करते हैं। इस जरूरी विटामिन को खाने से बीमार होने का खतरा कम रहता है।

डाइट में फाइबर का सेवन करें

फाइबर से भरपूर डाइट ना सिर्फ यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में असरदार है बल्कि ये ब्लड शुगर भी कंट्रोल करती है। जिन लोगों का यूरिक एसिड हाई रहता है और डायबिटीज के जोखिम से बचना है तो डाइट में फाइबर से भरपूर फूड्स जैसे संतरा, अमरुद, नाशपाती, आम और सेब का सेवन करें। ये सभी फूड्स तेजी से यूरिक एसिड को कंट्रोल करते हैं और डायबिटीज से भी बचाव करते हैं।

Share it
Top