Home » खास खबरें » सीएम योगी का सेफ सिटी प्‍लान, इन खास जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी, ई-रिक्शा, टेंपो चालक का होगा वेरिफिकेशन

सीएम योगी का सेफ सिटी प्‍लान, इन खास जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी, ई-रिक्शा, टेंपो चालक का होगा वेरिफिकेशन

👤 Veer Arjun | Updated on:26 Aug 2023 7:49 AM GMT

सीएम योगी का सेफ सिटी प्‍लान, इन खास जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी, ई-रिक्शा, टेंपो चालक का होगा वेरिफिकेशन

Share Post

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेफ सिटी परियोजना की सफलता में जनसहयोग का आह्वान किया है। शुक्रवार को सेफ सिटी परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चौक-चौराहों, सरकारी व निजी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने अगले एक सप्ताह के भीतर सभी पुलिस थानों को सीसीटीवी से लैस करने के निर्देश भी दिए हैं।

सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देना होगा अनिवार्य

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सेफ सिटी परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन, व्यापारियों, संस्थान संचालकों को जागरूक कर उन्हें क्राइम कंट्रोल में सीसीटीवी के महत्व को बताया जाए और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अपनी सुविधानुसार अपने सीसीटीवी फुटेज का डेटा अपने पास ही सुरक्षित रख सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जरूरत पड़ने पर फुटेज केवल पुलिस को ही उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अतिरिक्त जहां आवश्यकता हो, वहां नगर निगम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अथवा स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा सीसीटीवी लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने के संकल्प की पूर्ति में ‘सेफ सिटी परियोजना’ अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। इस परियोजना के माध्यम से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के तहत मॉडर्न कंट्रोल रूम, पिंक पुलिस बूथ, आशा ज्योति केंद्र, सीसीटीवी कैमरे, महिला थानों में परामर्शदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, बसों में पैनिक बटन व अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने में सहायता मिली है।

ई-रिक्शा, टेंपो चालक का होगा वेरिफिकेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेफ सिटी के लिए सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन के चालकों का सत्यापन जरूरी है। ऐसे में टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो, टेंपो के चालकों का विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए।

17 नगर निगम व नोएडा पहले सेफ सिटी बनेंगे

सीएम ने निर्देश दिए कि अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कन्वर्जेंस के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन करते हुए प्रथम चरण में सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर को सेफ सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। दूसरे चरण में 57 जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं, तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाओं को जोड़ा जाए। नगरों के प्रवेश द्वार पर सेफ सिटी का बोर्ड लगाएं।

यूपी सर्वाधिक सेफ सिटी वाला देश का पहला राज्य

उत्तर प्रदेश सर्वाधिक सेफ सिटी वाला देश का पहला राज्य बनेगा। सीएम ने कहा, वर्तमान में सेफ सिटी परियोजना महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित है। इसे बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगजनों की सुरक्षा से भी जोड़ना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित, संरक्षित एवं सशक्त वातावरण बनाने की मुहिम को आवश्यक तेजी मिलेगी।

फाइलेरिया से बचने के लिए 28 तक जरूर लें दवा

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) चल रहा है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला रहीं हैं। अपना पांव हाथी जैसा होने से बचाने और हाइड्रोसील से बचने के लिए बस एक ही उपाय है -दवा लीजिए। मच्छर के काटने से होने वाली फाइलेरिया लाइलाज और गंभीर बीमारी है। जो लोग रह गए हैं वो 28 अगस्त तक दवा जरूर खा लें। यह अपील योगी सरकार की ओर से प्रदेशवासियों से लगातार की जा रही है।

Share it
Top