नूंह में बृजमंडल यात्रा से पहले हिंदू संगठनों के नेता घरों में नजरबंद, अयोध्या से आए संत को रोका, टोल प्लाजा पर ही अनशन
नूंह। हरियाणा के नूंह में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को बृजमंडल शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी निगरानी रखने के लिए नूंह की सीमाओं को सील कर अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क (एक साथ काफी संख्या में संदेश भेजने) एसएमएस सेवाओं को रोक दिया है। इसके साथ ही, इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू कर दी है, जिसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। नूंह शोभा यात्रा से जुड़ी पल-पल की अपडेट उपलब्ध करा रहे हैं
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोग मारे गए थे। सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने 28 अगस्त को नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा को फिर से निकालने का 13 अगस्त को आह्वान किया था। विहिप ने कहा है कि शोभा यात्रा निकाली जाएगी और ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।
नूंह में सावन के अंतिम सोमवार को अधूरी बृजमंडल यात्रा को सांकेतिक रूप से पूरा करने को नूंह के नल्हड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जा रहे विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और देश के विभिन्न इलाकों से आए संतों को पुलिस ने नूंह पुलिस लाइन के सामने रोक लिया। इस दौरान विहिप कार्यकर्ता पुलिस से उलझते दिखे। संतों ने भी इसका विरोध किया।
बृजमंडल शोभायात्रा में भाग लेने के लिए नूंह रवाना होने से कुछ मिनट पहले अंबाला पुलिस ने सोमवार को विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को हिरासत में ले लिया। अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि उन्हें सेक्टर-1 स्थित उनके आवास पर "हाउस अरेस्ट" के तहत रखा गया है। शांडिल्य सावन महीने के आखिरी सोमवार को नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक में भाग लेने के लिए अंबाला छावनी के ऐतिहासिक हाथीखाना मंदिर के दर्शन करने के बाद अपने समर्थकों के एक समूह के साथ निकलने वाले थे। शांडिल्य ने रविवार को हिंसा के मद्देनजर "बृजमंडल यात्रा" की अनुमति नहीं देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान की आलोचना की थी और कहा था कि उन्हें किसी मंदिर में जाने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
नूंह में हिंदू संगठनों की बृजमंडल शोभायात्रा अब शुरू हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए बाहर से आए हिंदू संगठनों के 50 कार्यकर्ताओं को जलाभिषेक करने के लिए मंजूरी दी गई है। सभी यात्रियों को महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव की अगुवाई में नल्हड़ मंदिर के लिए रवाना किया गया है।
नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा प्रस्तावित बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले सोमवार सुबह नूंह में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, यहां तक कि कुछ स्थानीय हिंदू संगठनों के नेताओं का दावा है कि उन्हें 'हाउस अरेस्ट' करके रखा गया है। गुरुग्राम बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और विहिप नेता कुलभूषण भारद्वाज ने दावा किया कि उन्हें विहिप के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ अपने घर से बाहर निकलने और यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी मेरे घर के बाहर पुलिस है। वो मुझे मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।'' हालांकि, हरियाणा पुलिस ने ऐसे किसी भी नेता को एहतियातन नजरबंद करने से इनकार किया है।