Home » खास खबरें » धौलपुर में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की दबंगई, ASI का अपहरण कर मारपीट के बाद मुरैना में छोड़ा

धौलपुर में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की दबंगई, ASI का अपहरण कर मारपीट के बाद मुरैना में छोड़ा

👤 Veer Arjun | Updated on:25 Aug 2023 10:45 AM GMT

धौलपुर में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की दबंगई, ASI का अपहरण कर मारपीट के बाद मुरैना में छोड़ा

Share Post

धौलपुर। धौलपुर जिले के सदर थाने में तैनात एएसआई का स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण किया। धौलपुर से मध्य प्रदेश के मुरैना तक ले गए। रास्ते में एएसआई के साथ मारपीट की गई। मुरैना में ही उसे गाड़ी से बाहर निकालकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया है।

राजस्थान के धौलपुर में बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को अगवा कर उसकी जमकर पिटाई कर डाली। दौसा में कांस्टेबल को गोरी मारने की घटना के बाद बदमाशों का खाकी पर ये हमला धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके में हुआ। बदमाशों ने एएसआई रविंद्र सिंह को स्कॉर्पियों कार से अगवा किया। धौलपुर से मध्य प्रदेश के मुरैना तक ले गए। रास्ते भर एएसआई के साथ मारपीट की गई। इसके बाद मुरैना में सड़क पर पटककर फरार हो गए। एएसआई धौलपुर के सदर थाने में तैनात है। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तालश में कई टीमों का गठन किया गया। फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही दौसा में बाइक चोरों ने पुलिस टीम पर हमला किया था। चोरों की फायरिंग में एक कांस्टेबल प्रहलाद सिंह को सिर में गोली लगी थी। शुक्रवार को कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

धौलपुर पुलिस के अनुसार सदर थाना पर तैनात एएसआई रविंद्र सिंह ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था। सिविल ड्रेस में अपनी कार से घर की जाते समय रविंद्र सिंह को निहालगंज थाना क्षेत्र के पास रोका गया। वाटरवर्क्स से निकलते ही हाइवे पर काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उसकी कार में तोड़फोड़ की। इस दौरान रविंद्र सिंह को कार से बहार निकाल कर स्कार्पियो में बैठाया और अपहरण कर मध्य प्रदेश की ओर रवाना हो गए।

पुलिस के अनुसार रविंद्र सिंह को बदमाशों ने मुरैना की तरफ ले गए। बदमाशों ने गाडी में ही एएसआई के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे मुरैना जिले के बाबा देवपुरी मंदिर के पास छोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित एएसआई ने बाबा देवपुरी मंदिर के पास से धौलपुर लौटने के लिए बस पकड़ी। धौलपुर लौटने के बाद रविंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी।

रविंद्र सिंह के साथ इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी शहर के मचकुण्ड तिराहे पर पहुंचे। पीड़ित एएसआई से घटना के बारे में जानकारी ली। घटना के बाद पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। फिलहाल बदमाशों को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Share it
Top