दिल्ली की जहांगीरपुर में उपद्रव के चलतें रामनवमी पर शोभायात्रा बैन, भारी फोर्स की हुई तैनाती
नई दिल्ली। दिल्ली की जहांगीरपुर में पिछले साल हुए दंगे का दंश अब तक लोगों को झेलना पड़ रहा है। पिछले साल हुए उपद्रव की वजह से पुलिस ने एहतियात के तौर पर इस बार शोभायात्रा की इजाजत नहीं दी है। इलाके में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस के अलावा आरएएफ और पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
पिछले साल रामनवमी शोभायात्रा पर पत्थरबाजी के बाद जमकर उपद्रव हुआ था। इसको देखते हुए इस बार काफी सतर्कता बरती जा रही है। इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी नॉर्थ वेस्ट जीतेंद्र मीणा ने कहा कि पूरे जिले में पुलिस तैनात है। जहांगीरपुरी में एहतियाती व्यवस्था की गई है। जुलूस या शोभा यात्रा की अनुमति नहीं है, लोग पार्क में शांतिपूर्वक रामनवमी मना सकते हैं।
दिल्ली पुलिस के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जितेंद्र मीणा का कहना है कि इलाके में कानून व्यवस्था बरकरार रहेगी। हर संदिग्ध शख्स पर नजर रखी जा रही है। दोनों धर्म के गुरुओं से अपील की गई है कि वह अमन और सद्भावना का पैगाम दें। लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी शख्स के बहकावे में या उकसावे में ना आएं। शोभा यात्रा निकालने की परमिशन दिल्ली पुलिस ने नहीं दी है।