Home » खेल खिलाड़ी » कश्यप ने शीर्ष वरीय ली ह्यून को हराया

कश्यप ने शीर्ष वरीय ली ह्यून को हराया

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 July 2017 7:10 PM GMT

कश्यप ने शीर्ष वरीय ली ह्यून को हराया

Share Post

अनाहीम (अमेरिक), (भाषा)। भारतीय खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल के पहले दौर में आज यहां कोरिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली ह्यून इल को हराकर उलटफेर किया।

कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले कश्यप ने विश्व् में 15वें नंबर के ली को एक घंटे और तीन मिनट तक चले मैच में 21-16, 10-21, 21-19 से हराया। कंधे की चोट से उबरने वाले एक अन्य भारतीय खिलाड़ी समीर वर्मा ने भी वियतनाम के हुआंग नाम नगुएन को पुरूष एकल के एक अन्य मैच में 21-5, 21-10 से हराकर सकारात्मक शुरूआत की।
दूसरी वरीयता प्राप्त एच एस प्रणय भी दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। उन्होंने आस्ट्रिया के लुका रैबर को 21-12, 21-16 से हराया जबकि हष&िल दानी ने मैक्सिको के अर्तुरो हर्नाडिस को 21-13, 21-9 से पराजित किया। विश्व् में 59वें नंबर के कश्यप का सामना हंगरी के गार्गले क्dराउस से, समीर का क्dरोएशिया के जवोनिमीर डुक&िनसाक से, प्रणय का आयरलैंड के जोशुआ मैगी से और दानी का वियतनाम के टियन मिन नगुएन से होगा। महिला एकल में रितुपर्णा दास ने कनाडा की राचेल हांड्रिच को 21-16, 21-18 और श्रीकृष्णा प्रिया कुदरावल्लि ने अमेरिका की माया चेन को 21-13, 21-16 से पराजित किया। लखानी सारंग, अभिषेक येलगार, साई उत्तेजिता राव , रेशमा कात&िक और रूतविका शिवानी गाडे को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी ने कनाडा के जैसन एंथनी हो शुइ और नील याकुरा को 21-15, 21-19 से जबकि फ्रांसिस एल्विन और तरूण कोना ने यान टुक चान और ब्रायन ची चेंग की स्थानीय जोड़ी को 21-3, 21-10 से हराया।
महिला युगल में मेघना जक्कामपुडी और पूव&िषा एस राम ने जापान की रीरा कवाशिमा और साओरी ओजाकी को 21-16, 14-21, 21-14 से हराया। मिश्रित युगल में मनु और मनीषा ने नील याकुरा और ब्रिटिनी टैम की कनाडियाई जोड़ी को 21-13, 21-15 से पराजित किया। प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की तीसरी वरीय जोड़ी तथा तरूण और मेघना की जोड़ी को मिश्रित युगल में तथा कुक्कू गर्ग और निंगशी हजारिका की महिला युगल जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। सात्विकसाईराज रानिक रेड्डी और चिराग शेट्टी की चौथी वरीय जोड़ी भी पुरूष युगल में आगे नहीं बढ़ पायी।

Share it
Top