Home » खेल खिलाड़ी » लोढा समिति की सिफारिशों पर अमल नहीं कर रहा एचसीए : अजहर

लोढा समिति की सिफारिशों पर अमल नहीं कर रहा एचसीए : अजहर

👤 admin 4 | Updated on:19 Aug 2017 5:40 PM GMT

लोढा समिति की सिफारिशों पर अमल नहीं कर रहा एचसीए : अजहर

Share Post

हैदराबाद, (भाषा)। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने आज आरोप लगाया कि हैदराबाद क्dिरकेट संघ लोढा समिति के सुझावों पर अमल नहीं कर रहा और दूसरी अनियमितताओं और दुरूपयोग में संलग्न है। इस साल जनवरी में अजहरूद्दीन का एचसीए अध्यक्ष पद के लिये नामांकन रद्द हो गया था। उन्होंने कहा कि योग्य खिलाड]ियों को यहां मोइनुद्दौला टूर्नामेंट के लिये टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा , यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोइनुद्दौला कप के लिये घोषित एचसीए की दोनों टीमों में उन खिलाड]ियों को जगह नहीं मिली है जिन्होंने दो दिवसीय लीग में तीन से ज्यादा शतक बनाये या पांच से अधिक विकेट लिये।

उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं की नियुक्ति में भी लोढा समिति की सिफारिशों पर अमल नहीं किया गया।
अजहर ने कहा , लोढा समिति के अनुसार कम से कम 25 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके खिलाड]ियों को ही चयनकर्ता बनाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, मैं मीडिया से अपील करता हूं कि एचसीए में चल रही धांधलियों को उजागर करे। एचसीए अध्यक्ष जी विवेकानंद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा , प्रशासकों की समिति इस पर नजर रखे हुए है कि लोढा समिति के सुझाव लागू हो रहे हैं या नहीं। मामला न्यायालय के विचाराधीन है। यदि कोई मसला है तो अजहर उच्चतम न्यायालय के पास जा सकते हैं।

Share it
Top