Home » खेल खिलाड़ी » एशियाई चैंपियनशिप सेमीफाइनल नहीं खेलने के मामले में विकास को चेतावनी देकर छोड़ा

एशियाई चैंपियनशिप सेमीफाइनल नहीं खेलने के मामले में विकास को चेतावनी देकर छोड़ा

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Aug 2017 4:22 PM GMT

एशियाई चैंपियनशिप सेमीफाइनल नहीं खेलने के मामले में विकास को चेतावनी देकर छोड़ा

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने वाले भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण को इस साल एशियाई चैंपियनशिप सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है जिससे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्वाई भी खत्म हो गई।

ताशकंद में 30 अप्रैल से सात मई तक हुई एशियाई प्रतियोगिता के दौरान शीर्ष वरीयता प्राप्त मिडिलवेट ा75 किग्रा मुक्केबाज विकास ने सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया के ली डोंगयुन को वाकओवर दिया था।
विश्व चैंपियनशिप का पूर्व कांस्य पदक विजेता विकास 25 अगस्त से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप के लिए फिलहाल भारत की आ" सदस्यीय टीम के साथ जर्मनी के हैम्बर्ग में है।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ाबीएफआईा के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, जो हुआ उसके लिए उसे चेतावनी दी गई और अब यह मामला खत्म हो गया है। अनुशासनात्मक पैनल ने उससे बात की और हम इस नतीजे पर पहुंचे की चेतावनी पर्याप्त होगी।
इस मुक्केबाज को पेरिस में 11 मई को विश्व मुक्केबाजी सीरीज ाडब्ल्यूएसबा की बाउट में भी हिस्सा लेना था और उन्होंने दावा किया कि वह यात्रा योजना को लेकर भ्रम में पड़ गया था जिसके कारण एशियाई चैंपियनशिप मुकाबले में नहीं खेला।
इसके बाद बीएफआई ने इस 25 वर्षीय मुक्केबाज को डब्ल्यूएसबी मुकाबले में हिस्सा लेने की भी स्वीकृति नहीं दी थी।
अनुभवी प्रशासक असित बनर्जी की अगुआई वाली समिति में राजेश भंडारी और निर्वाण मुखर्जी भी शामिल थे। समिति ने जुलाई में अपनी रिपोर्ट सौंपने से पहले विकास और भारतीय टीम के साथ ताशकंद गए कोचों के अलावा बीएफआई के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की थी।
पता चला है कि अनुशासनात्मक पैनल ने इस पूरी गफलत के लिए पूरी तरह से विकास को जिम्मेदार नहीं "हराया है और उनके और अधिकारियों के बीच संवादहीनता को इस भ्रम के लिए जिम्मेदार "हराया है जिसके कारण विरोधी खिलाड़ी को वाकओवर दिया गया।
हरियाणा का यह मुक्केबाज भारत के सबसे सफल मुक्केबाजों में शामिल है। दो बार का यह ओलंपियन मुक्केबाज पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के वाष&िक समारोह में सर्वश्रेष्" मुक्केबाज चुना जाने वाला पहला भारतीय बना था।
पूर्व विश्व युवा चैंपियन होने के अलावा विकास एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं।

Share it
Top