Home » खेल खिलाड़ी » कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिये जुर्माना

कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिये जुर्माना

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Jan 2018 6:04 PM GMT

कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिये जुर्माना

Share Post

सेंचुरियना भारतीय कप्तान विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा।

आईसीसी ने एक बयान में कहा , भारतीय कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है। यह घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 25वें ओवर की है जब कोहली बारिश के कारण खेल में विलंब के बाद आउटफील्ड की नमी के कारण गेंद पर असर होने की शिकायत बार बार अंपायर माइकल गॉ से कर रहे थे।
कोहली ने आईसीसी खिलाड]ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2 .। .। का उल्लंघन किया है जो खेलभावना से विपरीत आचरण से संबंधित है। कोहली ने मैच रैफरी क्रिस ब्राड द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है लिहाजा औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। उन पर आरोप मैदानी अंपायर माइकल गॉ, पाल रेफेल , तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और चौथे अंपायर अलाहुद्दीन पालेकर ने लगाये।

Share it
Top