Home » खेल खिलाड़ी » कोहली को बल्लेबाजी करके देखकर आखें खुल गई : कुरेन

कोहली को बल्लेबाजी करके देखकर आखें खुल गई : कुरेन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:3 Aug 2018 2:42 PM GMT

कोहली को बल्लेबाजी करके देखकर आखें खुल गई : कुरेन

Share Post

बर्मिंघम, (भाषा)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने कहा कि अपने दूसरे टेस्ट में इस तरह की गेंदबाजी करना सपने जैसा है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर लगा कि अभी उन्हें और मेहनत करने की जरूरत है।

कोहली ने 22वां टेस्ट शतक जमाया हालांकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 22 रन की बढत बना ली।

कुरेन ने कहा कि कोहली और ईशांत शर्मा के बीच 57 रन की साझेदारी मेजबान गेंदबाजों के लिये निराशाजनक थी लेकिन वे तीसरे दिन वापसी की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, एक समय भारत के पांच विकेट 100 रन पर गिर गए थे और लग रहा था कि हमारा शिकंजा कस गया है लेकिन विराट ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। आजकल नौवें, दसवे और 11वें नंबर के बल्लेबाज भी टिककर खेल जाते हैं।यह साझेदारी परेशान करने वाली थी लेकिन हम अब सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे।

उन्होंने कहा, इसका श्रेय शानदार पारी को जाता है।यह मेरा दूसरा ही मैच है लेकिन कोहली की बल्लेबाजी को देखकर लगा कि मुझे अभी और मेहनत करनी होगी।

कुरेन ने 74 रन देकर चार विकेट लिये।

कुरेन ने कहा, मेरे लिये निजी तौर पर यह खास दिन था। यह सपने जैसा था। आपको जब तक पता नहीं चलता कि स्विंग मिलेगी या नहीं, जब तक आप गेंदबाजी नहीं करते। हवा अच्छी बह रही थी और स्विंग मिल रही थी।

Share it
Top