Home » खेल खिलाड़ी » देश का पहला 24 घंटे का आनलाइन खेल रेडियो चैनल शुरू

देश का पहला 24 घंटे का आनलाइन खेल रेडियो चैनल शुरू

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Jan 2018 6:07 PM GMT

देश का पहला 24 घंटे का आनलाइन खेल रेडियो चैनल शुरू

Share Post

नयी दिल्ली, (भाषा)। खेलों की सामग्री से जुड़े प्रसारण को लेकर आज यहां देश का पहला 24 घंटे का ऑनलाइन रेडियो चैनल शुरू किया गया।

इस इंटरनेट रेडियो चैनल की शुरुआत स्पोर्ट्स फ्लैशेस ने की है। यह विभिन्न खेलों से जुड़ा ऐप है जिसके जरिये खेलों से जुड़े कार्यक्रम, विशेषज्ञों की राय, खेल समाचार और दुनिया भर से लगभग चार सौ खेल स्पर्धाओं की जानकारी दी जायेगी। इसमें प्रीमियर लीग, आईपीएल और फीफा विश्व कप जैसे खेलों से भी जुड़े प्रसारण और जानकारी शामिल है।
यहां जारी एक विज्ञप्ति में स्पोर्ट्स फ्लैशेस के संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, हमारा लक्ष्य इस डिजिटल मंच पर हर उस खेल को जगह देना है जिसका प्रसारण टेलीविजन के खेल चैनल पर नहीं हो सकता है।
अर्जुन पुरस्कार जीत चुके मुक्केबाज अखिर कुमार ने इस मौके पर कहा, क्रिकेट इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि उसका प्रसारण ज्यादा होता है और रेडियो स्पोर्ट्स फ्लैशेस से हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे खेलों को भी बढ़वा मिलेगा।
यह चैनल स्पोर्ट्स फ्लैशेस मोबाइल ऐप और स्पोर्ट्सफ्लैशेस.काम के जरिये चलेगा।

Share it
Top