Home » खेल खिलाड़ी » ओलंपिक चयन ट्रायल: आशी, स्वप्निल ने 3पी ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया

ओलंपिक चयन ट्रायल: आशी, स्वप्निल ने 3पी ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया

👤 mukesh | Updated on:23 April 2024 8:35 PM GMT

ओलंपिक चयन ट्रायल: आशी, स्वप्निल ने 3पी ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया

Share Post

नई दिल्ली (New Delhi)। निशानेबाज आशी चौकसे और स्वप्निल कुसाले ने मंगलवार को नई दिल्ली में ओलंपिक चयन ट्रायल के दौरान क्रमशः महिलाओं और पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया।

आशी ने महिलाओं की 3पी ओएसटी में 590 का स्कोर किया जबकि सिफ्त कौर समरा 583 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। टोक्यो ओलंपियन अंजुम मौदगिल 581 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि पेरिस ओलंपिक कोटा धारक श्रीयंका सदांगी 575 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

वहीं, पुरुषों के 3पी में स्वप्निल ने पहले नीलिंग और प्रोन पोजीशन में दो शानदार 199 अंकों के साथ दूसरों को पछाड़ते हुए कुल 592 अंक अर्जित किये और शीर्ष पर रहे।

सेना के अनुभवी छोटे बोर विशेषज्ञ चैन सिंह 591 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अखिल श्योराण प्रोन में 200 अंक के बावजूद 589 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नीरज कुमार और ऐश्वर्या तोमर क्रमशः 579 और 576 के स्कोर के साथ मैदान में सबसे पीछे रहे।

इस बीच, भारत के ट्रैप निशानेबाज मंगलवार को दोहा में ओलंपिक क्वालीफाइंग चैंपियनशिप से बाहर हो गए।

पुरुषों के ट्रैप में पृथ्वीराज टोंडिमन 119 अंक अर्जित कर 23वें स्थान पर रहे, जबकि विवान कपूर 56वें (116 अंक) और जोरावर सिंह संधू 82वें (114 अंक) रहे।

Share it
Top