Home » खेल खिलाड़ी » महिला क्रिकेट : BCCI. ने की दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा

महिला क्रिकेट : BCCI. ने की दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा

👤 mukesh | Updated on:15 May 2024 2:33 AM IST

महिला क्रिकेट : BCCI. ने की दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा

Share Post

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India -BCCI) ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम (African women's cricket team's) की भारत दौरे (India tour) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

घरेलू श्रृंखला क्रमशः 16, 19 और 23 जून को बेंगलुरु में होने वाले वनडे मैचों के साथ शुरू होगी। वनडे श्रृंखला 2022-2025 आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं। इसके बाद दोनों टीमें चेन्नई जाएंगी, जहां 28 जून से 1 जुलाई तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद टी20ई श्रृंखला होगी।

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के भारत दौरे के कार्यक्रम-

अभ्यास मैच-

13 जून- अभ्यास मैच-दक्षिण अफ्रीका बनाम बोर्ड प्रेसिडेंट एकादश-बेंगलुरु

एकदिनी श्रृंखला

16 जून- पहला वनडे- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-बेंगलुरु

19 जून- दूसरा वनडे- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-बेंगलुरु

23 जून- तीसरा वनडे- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-बेंगलुरु

टेस्ट-

28 जून से 1 जुलाई- एकमात्र टेस्ट-भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-चेन्नई

टी-20 श्रृंखला

5 जुलाई- पहला टी-20-भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-चेन्नई

7 जुलाई- दूसरा टी-20-भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-चेन्नई

9 जुलाई- तीसरा टी-20-भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-चेन्नई

Share it
Top