Home » खेल खिलाड़ी » हम फुटबाल में पीछे नहीं रह सकतेः रिजिजू

हम फुटबाल में पीछे नहीं रह सकतेः रिजिजू

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Jun 2017 6:44 PM GMT

हम फुटबाल में पीछे नहीं रह सकतेः रिजिजू

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रीय मुख्यालय जम्मु द्वारा ऊर्जा2017 केन्द्राrय सशस्त्र पुलिस बल अंडर -19 फुटबाल टैलेंट हंट प्रतियोगिता" प्रधानमंत्री की पहल के अंतर्गत दुसरे चरण का आयोजन दिनांक12.06.2017 से 18.06.2017 तक जम्मु में किया गया। किरन रिजिजू, गृह राज्यमंत्री, मुख्य अतिथि एवं डॉक्टर आर. डी. शर्मा, उप-कुलपती विश्वविद्यालय जम्मू, श्री पी. के. भारद्वाज, निदेशक, अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, श्री रविन्दर रैना, विधायक, तजुमल इस्लाम, ब्रांड अम्बेसडर ऊर्जा जम्मु एवं अन्य सम्मानीत अतिथि दिनांक 18.06.2017 को जम्मु में समापन समारोह में उपस्थित थे। फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान श्री किरन रिजिजू, माननीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि, "यदि हम खेल को दुनिया में भारत को आगे लेना चाहते हैं, तो हमें इस खेल को गंभीरता से लेना होगा"। फुटबाल विश्व में खेलों में प्रथम स्थान रखता हैं और हम इस खेल में पीछे नहीं रह सकते। इसलिये केंद्र इस खेल को बढ़ावा देने के लिए देश के नये युवा फुटबॉल खिलाडियों कों सभी तरह की मदद देने के लिए तत्पर हैं। भारत के इतिहास में, भारत को पहली बार फीफा विश्व कप अंडर-17 की मेजबानी करने का मौका मिला है। फीफा विश्व कप अंडर -17 की सफल मेजबानी पर जोर देते हुए, माननीय प्रधानमंत्री ने यह फैसला लिया है कि फीफा विश्व कप भारत में फुटबाल के परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक होना चाहिए तथा बड़े पैमाने पर देश की जनता को जागरुक कर देश में फुटबाल को शिखर तक पहुंचाना है। ऊर्जा का मुख्य उद्देश्य "मिशनमिलियन Xघ्" का हिस्सा बनना, देश के युवायों में फुटबाल के प्रति उत्साह पैदा करना, एशियन चैंपियनशिप में उभरते खिलाडियों के द्वारा देश का नेतृत्व करना एवं उभरते हुए खिलाडियो को केन्द्राrय सशस्त्र पुलिस बल में भर्ती किया जा सके। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है, प्रथम चरण में यह प्रतियोगिता 7 से 15 मई तक अलग अलग राज्यों में सभी केंद्रीय बलो द्वारा आयोजित किया गया एवं दुसरे चरण में यह जम्मु में सशस्त्र सीमा बल द्वारा जम्मु विश्वविद्धालय के ग्राउंड में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमे असम, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, तेलंगन, उत्तर प्रदेश और जम्म & कश्मीर के लड़कों एवं लड़कियों की टीमों ने भाग लिया।

प्रथम चरण के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद, प्रत्येक राज्यों से लडको एवं लडकियों की टीम का दुसरे चरण के लिए गठित किया गया । दुसरे चरण के लिए कई आयोजन समितियों का गठन किया गया । एक हफ्ते के आयोजन मे करीब 240 युवा खिलाडियों ने 20 मैचो से जयादा में भाग लिया । पारितोषिक के रूप में असम की लडकियों एवं सिक्किम की लडको की विजेता टीम को 1-1 लाख एवं दुसरे स्थान पर रहे असम के लडकों की टीम और तेलंगाना के लडकियों की टीम को 60-60 हज़ार प्रदान किया गया। इसके अलावा विजेता टीम को ट्राफी से भी सम्मानित किया गया, साथ ही उत्कृष्ट खिलाडी करिश्मा रॉय एवं कूलाक बरुहा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्राफी से सम्मानित किया गया ।

समापन समारोह के अंत में श्री एस एस देशवाल, आई पी एस अतिरिक्त महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल ने एसएसबी की तरफ से आयोजक, गृह मंत्रालय, जम्मु एवं कश्मीर सरकार, जम्मु विश्वविधालय, जम्मु पुलिस, निदेशक खेल एवं शारीरिक शिक्षा, फुटबाल एसोसिएशन को विभिन्न स्तर पर सहयोग प्रधान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया । अंत में सशस्त्र सीमा बल के जवानों एवं कला साहित्य केंद्र के लडको एवं लडकियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। दूसरें चरण के प्रतियोगिता का आयोजन सशस्त्र सीमा बल के तत्त्वाधान में जम्मू में आयोजित किया गया। बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, असम राइफल और सीआईएसएफ ने क्रमश बंगुलुरू, रांची, चंडीगढ़, शिलांग और अहमदाबाद में दूसरे चरण का आयोजन कर रहे हैं।

Share it
Top